Friday, Apr 19 2024 | Time 00:58 Hrs(IST)
image
भारत


विंध्य क्षेत्र में लंबित सड़क परियोजनाओं को केन्द्र जल्द करेगा पूरा

विंध्य क्षेत्र में लंबित सड़क परियोजनाओं को केन्द्र जल्द करेगा पूरा

नयी दिल्ली, 06 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आज यहां केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत से भेंट करके विंध्य क्षेत्र में विकास संबंधी लंबित तमाम परियोजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के लिए सहायता का आग्रह किया।

श्री गौतम ने इन केन्द्रीय मंत्रियों से मिलने के अलावा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी सौजन्य भेंट की। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से टेलीफोन पर बात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी जो कोटा में कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त होने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। श्री बिरला ने श्री गौतम की शुभकामनाओं के लिए आभार जताया।

श्री गौतम ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी के साथ अपनी भेंट में रीवा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के बायपास बनने से पूर्व से छूटे हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्सों की सड़कों के निर्माण की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। इस काम में राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.7 हनुमना, मऊगंज, रायपुर कर्चुलियान, मनगवां, रघुनाथगंज, देवतालाब, सोहागी और गुढ़ एवं राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 75 एक्सटेंशन के तहत गुढ़ की सड़कों का निर्माण शामिल है। लगभग 35 किलामीटर लंबाई की इन सड़कों पर 52 करोड़ रु. से ज्यादा की धनराशि व्यय होना प्रस्तावित है। विधानसभा अध्यक्ष ने सिंगरौली-रीवा हाईवे के निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर अपना ध्यान आकर्षित कराया। श्री गौतम ने कहा कि इस मार्ग के पूर्ण हो जाने से सीधी और सिंगरौली जिलों का रीवा-सतना से परिवहन सुगम हो जाएगा।

श्री गडकरी ने इन सभी लंबित कामों को तुरंत पूरा कराने का आश्वासन दिया। केंद्रीय सड़क मंत्री ने देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के 16.80 किलोमीटर लंबे मुख्य जिला मार्ग देवतालाब से नई गढ़ी का निर्माण केंद्रीय सड़क निधि से कराए जाने का भी आश्वासन दिया।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ श्री गौतम ने कृषि भवन में भेंट की। उन्होंने कृषि मंत्री के साथ विंध्य क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण एवं बागवानी के क्षेत्र में अपार संभावनाओं तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज से जुड़ी कुछ योजनाओं के बारे में चर्चा की।

श्री गौतम ने केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत से भेंट कर मध्यप्रदेश एवं विंध्य अंचल के विकास के संदर्भ में कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी सौजन्य भेंट की।

सचिन

वार्ता

More News
केजरीवाल की जान लेने का रचा जा रहा षड्यंत्र: आप

केजरीवाल की जान लेने का रचा जा रहा षड्यंत्र: आप

18 Apr 2024 | 9:30 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा दिल्ली चुनावों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं पाती है इसलिए उन्हें जेल में बंद करके उनकी जान लेने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

see more..
खड़गे-राहुल का बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला

खड़गे-राहुल का बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला

18 Apr 2024 | 9:11 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर करारा हमला किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार हालात नहीं बदल सकती इसलिए देश की जनता को परिवर्तन के लिए कांग्रेस को वोट देना चाहिए।

see more..
चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव की अधिकारियों के साथ की समीक्षा

चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव की अधिकारियों के साथ की समीक्षा

18 Apr 2024 | 8:52 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) निर्वाचन आयोग ने लोक सभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को केन्द्रीय पर्यवेक्षकों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की ।

see more..
ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं की रोबोटिक सर्जरी

ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं की रोबोटिक सर्जरी

18 Apr 2024 | 8:47 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) राजधानी के एक निजी अस्पताल में एडवांस स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित दो महिलाओं का रोबोटिक की मदद से सफल उपचार करने में चिकित्सक कामयाब रहे हैं।

see more..
ईडी ने सोरेन के जमीन खरीद से जुड़े मामले में चार और को गिरफ्तार किया

ईडी ने सोरेन के जमीन खरीद से जुड़े मामले में चार और को गिरफ्तार किया

18 Apr 2024 | 8:30 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में बरियातू जमीन सौदे से संबंधित एक धन शोधन के मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी (ईडी) ने छापे मार कर चार आरोपित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जमीन अधिग्रहण में कालीकमाई खपाने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कुछ एक अधिकारी जुड़े हैं।

see more..
image