Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


केंद्र सरकार इंडस्ट्री के विकास और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध: शेखावत

केंद्र सरकार इंडस्ट्री के विकास और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध: शेखावत

जालंधर, 05 मई (वार्ता) केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार इंडस्ट्री के विकास और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है।

जालंधर के प्रमुख उद्योगपतियों के एक समूह के साथ अनौपचारिक बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पहले ही उद्योग को गति देने के कई कदम उठाए जा चुके हैं। इसके अलावा, भविष्य में इंडस्ट्री की तरक्की के लिए केंद्र सरकार के स्तर पर उठाए जाने के लिए आवश्यक अन्य कदमों को भी शुरू किया जाएगा। बैठक में पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा भी शामिल थे।

बैठक के दौरान उद्योगपतियों ने शेखावत को आप शासन में उनके सामने आ रही विभिन्न समस्याओं से भी अवगत

कराया। उद्योगपतियों ने बताया कि पंजाब में मौजूदा सरकार द्वारा उद्योगों से संबंधित वास्तविक मुद्दों को हल करने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस दौरान स्पोर्ट्स, हैंड टूल्स, लेदर आदि सहित विभिन्न उद्योगों के उद्योगपतियों ने इंडस्ट्री की बेहतरी के लिए शेखावत के साथ अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए।

ठाकुर.श्रवण

वार्ता

image