Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:11 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


केंद्र सरकार ने किसानों की भलाई के लिये कई फैसले लिये हैं-तोमर

केंद्र सरकार ने किसानों की भलाई के लिये कई फैसले लिये हैं-तोमर

सतना 23 अक्तूबर (वार्ता) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की भलाई के लिये अनेक फैसले लिये है।

श्री तोमर ने यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के हित में अनेक फैसले लिये है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से कृषि उत्पादन लागत मूल्य कम किये जाने की दिशा में भी अनेक कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि छोटे किसानों को एक समूह बनाकर संयुक्त रुप से खेती करनी चाहिये जिससे कृषि उत्पादन लागत मूल्य में कमी आ सकेगी।

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को समाप्त करने की जिम्मेदारी उन लोगों पर है जिन्होंने आंदोलन करने की जिद पाल रखी है। उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर किसानो से चर्चा के लिये तैयार है।

श्री तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में एक लोकसभा और तीन विधानसभा के चुनाव में पार्टी को अवश्य सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा उपचुनाव सत्ता का सेमीफाइनल नही है।

श्री तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में परिवारवाद का कोई स्थान नही है। लेकिन जो लोग पार्टी मे रहकर लंबे समय से पार्टी का काम कर रहें है उन्हें मौका दिये जाने में कोई हर्ज नही है।

यह पूछे जाने पर कि किसानो की नाराजगी का असर चुनावों मे पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अनेक किसान संगठनो ने आंदोलन खत्म कर दिया है, जो मुठ्ठी भर अभी आंदोलन की राह पर है वे भी मान जायेंगे। किसानो के लिये चर्चा के द्वार खुले है।

सं नाग

वार्ता

More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image