Thursday, Apr 18 2024 | Time 10:46 Hrs(IST)
image
राज्य


केन्द्र सरकार अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक सिखों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए: बीबी जागीर कौर

केन्द्र सरकार अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक सिखों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए: बीबी जागीर कौर

अमृतसर, 06 अक्टूबर (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारा दशमेश पिता, कर्ता-ए-परवान में प्रवेश करने वाले कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों की ओर से की गयी तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की है।

बीबी जागीर कौर ने कहा, “अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के कारण वहां रहने वाले सिखों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे वहां के सिखों में चिंता और भय का माहौल बना हुआ है। सिख देश या दुनिया भर में जहां भी बसे, उन्होंने उस जगह की प्रगति और समृद्धि के लिए अथक प्रयास किया है। सिखों ने अपने गुरुओं की शिक्षाओं का पालन करते हुए सभी के साथ सहयोग की परंपरा को बनाए रखा है। ”

एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि अफगानिस्तान में कई ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब हैं और सिख सदियों से वहां रह रहे हैं लेकिन कट्टरपंथी सोच वाले कुछ लोग धर्म के इतिहास, परंपराओं, रीति-रिवाजों और प्रेरणाओं को भूलकर सिखों को निशाना बना रहे हैं, जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा,“ अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति के कई हफ्तों के बाद भी, भारत सरकार सिखों की स्थिरता और सुरक्षा के लिए गंभीर प्रयास नहीं कर रही है। मैं भारत सरकार से अफगानिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक सिखों की सुरक्षा के लिए तत्काल और ठोस कदम उठाने की अपील करती हूं।”

सं.ठाकुर.श्रवण

वार्ता

More News
इसरो 24 अप्रैल को कर सकता है मानव रहित गगनयान मिशन का द्वितीय परीक्षण

इसरो 24 अप्रैल को कर सकता है मानव रहित गगनयान मिशन का द्वितीय परीक्षण

18 Apr 2024 | 10:44 AM

चेन्नई, 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अगले सप्ताह अपने गगनयान मिशन के तहत एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ेगा।

see more..
देवव्रत ने किया वैदिक गुरुकुल भवन का शिलान्यास

देवव्रत ने किया वैदिक गुरुकुल भवन का शिलान्यास

18 Apr 2024 | 6:44 AM

गांधीनगर, 17 अप्रैल (वार्ता) गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बुधवार को समर्पण भवन का लोकार्पण और वैदिक गुरुकुल भवन का शिलान्यास किया।

see more..
image