चेन्नई, 06 दिसंबर (वार्ता) चक्रवात फेंगल से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम चेन्नई पहुंची और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के साथ बैठक की।
श्री स्टालिन ने ज्ञापन सौंपकर राज्य को राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए 6,675 करोड़ रुपये की सिफारिश करने का आग्रह किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सात सदस्यीय अंतर-मंत्रालयी टीम का नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त निदेशक (डीएम) डॉ राजेश गुप्ता कर रहे थे। टीम में केंद्रीय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के निदेशक सोनमणि हाओबम, हैदराबाद में कृषि एवं किसान कल्याण के निदेशक डॉ. के. पोनुसामट, जल शक्ति मंत्रालय के निदेशक आर सरवनन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के पूर्व इंजीनियरिंग धनपालन कुमारन, ऊर्जा मंत्रालय के सहायक निदेशक राहुल बचकेती और ग्रामीण विकास मंत्रालय के एडी (रूर्बन) बालाजी केएम शामिल थे। टीम दो समूहों में विभाजित होकर तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में चक्रवात से प्रभावित विल्लुपुरम, कुड्डालोर, कृष्णगिरी, धर्मपुरी, कल्लाकुरिची, तिरुवन्नामलाई जिलों का दौरा करेगी और चक्रवात के प्रकोप से हुए नुकसान का मौके पर आकलन करेगी। अगले दो दिनों में चक्रवात प्रभावित जिलों का दौरा करने के बाद टीम सोमवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। टीम जल्द ही केंद्र सरकार को अपनी विस्तृत सिफारिशें सौंप सकती है।
संतोष
वार्ता