Friday, Mar 29 2024 | Time 05:50 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में उर्स के मौके पर गहलोत की ओर से पेश की गयी चादर

अजमेर में उर्स के मौके पर गहलोत की ओर से पेश की गयी चादर

अजमेर, 17 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आज अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें उर्स मुबारक के मौके पर चादर पेश की गई।

राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खानु खान बुधवाली अन्य नेताओं के साथ चादर लेकर दरगाह शरीफ पहुंचे और गहलोत की ओर से बहुत ही अकीदत के साथ मजार-ए-शरीफ पर चादर पेश करके देश प्रदेश में अमन चैन, खुशहाली एवं भाईचारे की दुआ की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत ने उर्स शरीफ में शरीक होने आए सभी जायरीनों को मुबारकबाद देते हुए अपने संदेश में कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज ने हमेशा कमजोर एवं बेसहारा लोगों की खिदमत की है और परस्पर आपसी भाईचारे और मुल्क की उन्नति पर जोर दिया है। गरीब नवाज का संदेश आज के दौर में भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि मजहब के नाम पर देश को कमजोर करने की कोशिश हो रही हैं, लेकिन गरीब नवाज का पैगाम इसकी मंजूरी नहीं देता। उन्होंने सभी से देश-प्रदेश में अमनो अमान कायम रखते हुए भाईचारे को मजबूत करने पर बल दिया।

चादर पेश किए जाने के दौरान पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ, विधायक रफीक खान, विधायक साफिया जुबेर तथा पुष्कर के पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती भी उपस्थित रहे।

अनुराग सुनील

वार्ता

More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image