Wednesday, Dec 4 2024 | Time 07:28 Hrs(IST)
image
खेल


फाइनल तक पहुंचने के लिये गुजरात के सामने 172 रन की चुनौती

फाइनल तक पहुंचने के लिये गुजरात के सामने 172 रन की चुनौती

चेन्नई, 23 मई (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स ने रुतुराज गायकवाड़ (44 गेंद, 60 रन) के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले क्वालीफायर में मंगलवार को गुजरात टाइटन्स के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा।

गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी के दम पर सधी हुई शुरुआत की। अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे दर्शन नालकंडे ने दूसरे ओवर में गायकवाड़ को कैच आउट करवा दिया, हालांकि यह गेंद नो बॉल होने के कारण चेन्नई के बल्लेबाज को जीवदान मिला।

गायकवाड़ ने यह जीवनदान मिलने के बाद इस ओवर में एक छक्का और चौका जड़ते हुए लय हासिल कर ली। दूसरे छोर पर खड़े कॉनवे ने जहां हाथ खोलने के लिये समय लिया, वहीं गायकवाड़ ने आक्रामक रुख अपनाकर चेन्नई को पावरप्ले में 49 रन तक पहुंचाया।

गायकवाड़ और कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिये 87 रन की मजबूत साझेदारी हुई, जिसे मोहित शर्मा ने गायकवाड़ का विकेट लेकर तोड़ा। गायकवाड़ ने 44 गेंदों की पारी में सात चौकों और एक छक्के के साथ 60 रन बनाये, हालांकि उनका विकेट गिरते ही चेन्नई की पारी धीमी पड़ गयी।

नूर अहमद ने शिवम दूबे को एक रन के स्कोर पर आउट कर दिया। अंतिम ओवरों की ओर बढ़ते हुए अजिंक्य रहाणे (10 गेंद, 17 रन) ने रनगति बढ़ाना चाही लेकिन दर्शन को छक्का जड़ते ही अगली गेंद पर वह कैच आउट हो गये। कॉनवे ने 34 गेंद पर 40 रन की पारी खेली और उनका संघर्ष राशिद खान ने समाप्त किया।

चेन्नई ने 10 ओवर में 85 रन बना लिये थे, लेकिन विकेटों के लगातार पतन के कारण वह 17 ओवर में 137/4 तक ही पहुंच सकी। चेन्नई ने अगले तीन ओवरों में तीन विकेट गंवाये, हालांकि बल्लेबाजों के संघर्ष के कारण वह 35 रन भी जोड़ सकी।

रायडू ने नौ गेंद पर 17 रन बनाये, जबकि रवींद्र जडेजा ने 16 गेंद पर 22 रन का योगदान दिया। मोईन अली चार गेंदों पर नौ महत्वपूर्ण रन बनाकर नाबाद रहे जबकि चेन्नई ने 20 ओवर में 172/7 का स्कोर खड़ा किया।

शादाब

वार्ता

More News
धीमी ओवर रेट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

धीमी ओवर रेट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

03 Dec 2024 | 11:08 PM

क्राइस्‍टचर्च 03 दिसंबर (वार्ता) न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गये पहले टेस्ट में धीमे ओवर रेट के कारण दोनों टीमों ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक काटे गये और खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।

see more..
झारखंड़ ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

झारखंड़ ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

03 Dec 2024 | 9:52 PM

मुम्बई 03 दिसंबर (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कुमार कुशाग्र (नाबाद 55) और उत्कर्ष सिंह (38) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर झारखंड ने दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया है।

see more..
पुणे लेग के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को बराबरी पर रोका

पुणे लेग के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को बराबरी पर रोका

03 Dec 2024 | 9:52 PM

पुणे, 03 दिसंबर (वार्ता) बेंगलुरू बुल्स ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 89वें औऱ पुणे लेग के पहले मैच में शानदार खेल दिखाते हुए गुजरात जाएंट्स को 34-34 की बराबरी पर रोक दिया। 16 मैचो में बुल्स को पहला टाई खेलना पड़ा जबकि गुजरात को 15 मैचों में दूसरे टाई के लिए मजबूर होना पड़ा।

see more..
image