Tuesday, Apr 16 2024 | Time 18:39 Hrs(IST)
image
खेल


हॉर्नबिल रैली जीतने को लेकर आश्वस्त हैं चैम्पियन गगन

हॉर्नबिल रैली जीतने को लेकर आश्वस्त हैं चैम्पियन गगन

कोहिमा, 02 दिसम्बर (वार्ता) दिल्ली के गगन सेठी और उनके सहचालक सबातुल्लाह खान यहां होने वाली जेके टायर हॉर्नबिल रैली में अपनी खिताबी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। सोमवार को शुरू हो रही इस रैली में देश के शीर्ष टीडीएस रैली विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं।

हॉर्नबिल फेस्टिवल के तहत आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में सेठी अपनी मारुति सुजुकी जिस्पी में चलते हुए अन्य चालकों चुनौती देते नजर आएंगे। गगन ने कहा, “हॉर्नबिल रैली के लिए नगालैंड में वापस आना सुखद अनुभव है। मैं यहां मौजूदा चैम्पियन की हैसियत से आया हूं और मुझे पता है कि इस साल भी मुझे कोई टक्कर नहीं दे पाएगा। बीते तीन वर्षों में यहां कई नए चेहरे आए हैं और छाए हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं अपना खिताब बचाने में सफल रहूंगा।”

मशहूर टीडीएस रैली इस साल कठिन होने जा रही है क्योंकि चालकों को कोर्स या फिर ट्रिपल कॉशन की पूर्व जानकारी नहीं दी जाएगी। फ्लैग आॅफ से ठीक पहले उन्हें टुलिप्स दिए जाएंगे और इससे उनकी राह काफी कठिन होने जा रही है।

जेके मोटरस्पोर्ट के परिचालन प्रमुख हरि सिंह इस आयोजन को लेकर स्थानीय आयोजनकर्ताओं के प्रयासों से काफी खुश हैं। हरि सिंह ने कहा, “नामसा ने अच्छा काम किया है। यह कोर्स शानदार है। चालकों को यह पसंद आएगी और साथ ही साथ यह चालकों की कठिन परीक्षा लेगी।”

एफएमएससीआई के तत्वावधान में होने वाली इस रैली को सोमवार को सुबह 8.30 बजे फ्लैगआॅफ किया जाएगा। टाइम, स्पीड और डिस्टेंस (टीडीएस) रैली के तहत कुल 55 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। इसकी शुरुआत पहले दिन आईजी स्टेडियम से होगी और समापन दूसरे दिन किसामा हेरिटेज विलेज में होगा।

अपने नौवें साल में पहुंची इस वार्षिक रैली में इस साल आॅफ रोड चैलेंज भी जोड़ा गया है, जिसका आयोजन 4 दिसम्बर को होगा। आॅफ रोड चैलेंज इस सालाना आयोजन में पदार्पण कर रही है और इसमें इस क्षेत्र और देश के कई प्रतिभाशाली चालक हिस्सा लेंगे। इसमें एक 1.5 किलोमीटर का एक कोर्स है, जिसमें छह कठिन स्टेज बनाए गए हैं। ये स्टेज इस रैली को काफी चुनौतीपूर्ण बनाते हैं।

नगालैंड की पहचान पूर्वोत्तर के सबसे सुंदर राज्यों में से एक रूप में है। कोहिमा की लड़ाई में शहीद हुए जवानों की याद में नगालैंड इस साल वर्ल्ड वॉर 2 पीस रैली का आयोजन कर रहा है। इन शहीदों के परिजन एक विशेष रैली का हिस्सा होंगे। ये यहां मौजूद शहीदों के शमशान तक विंटेज कारों और जीप में सवार होकर एक रैली निकालेंगे।

 

More News
मैक्सवेल ब्रेक लेकर स्वयं को करना चाहते थे तरोताजा

मैक्सवेल ब्रेक लेकर स्वयं को करना चाहते थे तरोताजा

16 Apr 2024 | 6:05 PM

मुम्बई 16 अप्रैल (वार्ता) शारीरिक और मानसिक रूप से आराम की तलाश कर रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रन नहीं उगल रहा है और इसलिये स्वयं को तरोताजा करने लिए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ मुकाबले में उनकी जगह किसी और को चुनने की मांग की थी।

see more..
छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

छक्के जड़ने में हैदराबाद के हैनरिक और चौकों में विराट है अव्वल

16 Apr 2024 | 6:05 PM

बेंगलुरु 16 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में छक्के लगाने में सनराइजर्स हैदराबाद के हैनरिक क्लासन ने सर्वाधिक 24 छक्के लगाये है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली 35 चौके के साथ शीर्ष पर है।

see more..
ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

15 Apr 2024 | 11:58 PM

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) ट्रैविस हेड 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हाइनरिक क्लासन 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से हरा दिया है। छह मैचों में सनराइजर्स हैराबाद की यह चौथी जीत है।

see more..
ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

ट्रैविस और हाइनरिक की तूफानी पारी से हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया

15 Apr 2024 | 11:27 PM

बेंगलुरु 15 अप्रैल (वार्ता) ट्रैविस हेड 41 गेंदों में 104 रन की तूफानी शतकीय और हाइनरिक क्लासन 31 गेंदों में 67 रन की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से हरा दिया है। छह मैचों में सनराइजर्स हैराबाद की यह चौथी जीत है।

see more..
image