Friday, Mar 29 2024 | Time 00:49 Hrs(IST)
image
खेल


अभ्यास मैच से पहले ट्रेनिंग के लिये नहीं उतरे युवराज

अभ्यास मैच से पहले ट्रेनिंग के लिये नहीं उतरे युवराज

लंदन ,27 मई (वार्ता) अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर चैंपियंस ट्राफी के लिये भारतीय टीम में शामिल दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह बीमार होने की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को हाेने वाले अभ्यास मैच से पूर्व टीम के साथ ट्रेनिंग सत्र में नहीं उतरे। भारतीय टीम को टूर्नामेंट में चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी है और उससे पहले न्यूजीलैंड और बंगलादेश के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं। भारतीय टीम ने शनिवार को यहां लार्ड्स मैदान पर ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया। ट्रेनिंग सत्र में कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी समेत अन्य खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया लेकिन सिक्सर किंग बीमार होने के चलते इसमें हिस्सा नहीं ले सके। रिपोर्टों के अनुसार टीम प्रबंधन ने उम्मीद व्यक्त की है कि युवराज भले ही ट्रेनिंग में हिस्सा न ले पाये हों लेकिन उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पूर्व स्वस्थ होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि चैंपियंस ट्राफी के लिये रवाना होने से पहले कप्तान विराट ने कहा था कि धोनी और युवराज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में रहने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और यह आगामी टूर्नामेंट के लिये हमारे लिये काफी मददगार रहेगा। दोनों ही खिलाड़ियों को मैं कुछ भी निर्देश नहीं दे सकता। वे परिस्थियों के हिसाब से खुद को ढालने में सक्षम हैं। ” सौरभ प्रीति वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image