खेलPosted at: Aug 9 2018 10:12PM Shareअंडर-16 विजय मर्चेंट टूर्नामेंट की तारीखों में बदलावनयी दिल्ली, 09 अगस्त (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंडर-16 विजय मर्चेंट क्रिकेट टूर्नामेंट की तारीखों में बदलाव किया है। कई राज्य क्रिकेट संघों ने बोर्ड से आग्रह किया था कि उन्हें अपने संबंधित स्थलों में तैयारी के लिए पूरा समय नहीं मिल पाया है इसलिए टूर्नामेंट को स्थगित किया जाए। यह टूर्नामेंट इस वर्ष तीन अक्टूबर से खेला जाना था लेकिन अब इसका लीग चरण 21 अक्टूबर से 2 दिसम्बर तक खेला जाएगा और इस दौरान 86 मैच होंगे। टूर्नामेंट का नॉकऑउट चरण आठ दिसम्बर से शुरू होकर एक जनवरी 2019 तक चलेगा जिसमें 11 मैच खेले जाएंगे।