Friday, Apr 19 2024 | Time 15:53 Hrs(IST)
image
खेल


जीत के लिए भिड़ेंगी फिसड्डी टीमें चेन्नइयन-हैदराबाद

जीत के लिए भिड़ेंगी फिसड्डी टीमें चेन्नइयन-हैदराबाद

हैदराबाद, 09 जनवरी (वार्ता) हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की दो सबसे फिसड्डी टीमें मेजबान हैदराबाद एफसी और दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी शुक्रवार को जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

11 मैचों से पांच अंक लेकर हैदराबाद की टीम 10 टीमों की तालिका में अंतिम स्थान पर है और उसे अब हर हालत में जीत की जरूरत है। चेन्नइयन एफसी 10 मैचों से नौ अंक लेकर नौवें स्थान पर है और कमोवेश इसकी भी स्थिति मेजबान टीम जैसी ही है।

घरेलू टीम के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने जैसा है। इस टीम को सिर्फएक मैच में जीत मिल सकी है और इसका डिफेंसिव रिकार्ड बेहद खराब रहा है। इस टीम ने अब तक कुल 26 गोल खाए हैं। इस टीम को अब तक एक भी क्लीन शीट हासिल नहीं हुआ है। बीते मैच में उसे केरला ब्लास्टर्स ने 5-1 से हराया था और यह दूसरा मौका है जब इस टीम को किसी एक मैच में पांच गोल खाने पड़े हैं।

इस सीजन में चेन्नइयन एफसी के हाथों हैदराबाद को 1-2 की हार मिल चुकी है लेकिन कोच फिल ब्राउन को आशा है कि उनकी टीम रिवर्स लेग में अच्छा प्रदर्शन करेगी। ब्राउन पूरे सीजन के दौरान अपने मुख्य खिलाड़ियों को चोट से बाहर निकाले में असफल रहे हैं और हाल में डिफेंडर राफेल लोपेज केरला के खिलाफ चोटिल हो गए थे।

ब्राउन ने कहा, “घर में हम अच्छा खेले हैं और सिर्फ यही बात हमारे साथ सकारात्मक रही है। घर में हम खराब नहीं खेले हैं। हमें शानदार सपोर्ट मिलता है। मैं समझता हूं कि अपने फैन्स को अच्छे प्रदर्शन का ईनाम दिया है। हमारे अगले तीन मैच घर में होने हैं और इसी से साबित होगा कि हमारा आगे का सफर कैसा रहेगा।”

दूसरी तरफ अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए चेन्नइयन को एक जीत की तलाश है। चेन्नइयन के मुख्य कोच ओवेन कोएले ने कहा, “मुझे लगता है कि दोनों ही टीमों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण मैच है। जब हम हैदराबाद को देखते हैं तो तुझे लगता है कि वे बहुत ही दुर्भाग्यशाली रही है। कुछ मैचों में उन्होंने अच्छा फुटबाल खेला है, लेकिन किस्मत भी उनके साथ नहीं रही है। हमें पता है कि लीग में जो उनकी स्थिति हैं, वे उससे अच्छी टीम हैं।”

राज

वार्ता

More News
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
image