Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:55 Hrs(IST)
image
खेल


मुश्किल से निकलने का प्रयास करेंगे चेन्नइयन, हैदराबाद

मुश्किल से निकलने का प्रयास करेंगे चेन्नइयन, हैदराबाद

चेन्नई, 24 नवंबर (वार्ता) दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी सोमवार को यहां के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में नई नवेली हैदराबाद एफसी का सामना करेगी और उसका एकमात्र लक्ष्य हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में पहला गोल करना और जीत हासिल करना होगा।

इस सीजन में जॉन ग्रेगरी की टीम ने अब तक 360 मिनट से भी अधिक समय मैदान में बिताए हैं लेकिन अब तक वह एक भी गोल नहीं कर सकी है। इस टीम के खाते में चार मैचों से एक ड्रॉ है। चेन्नई की टीम एक अंक के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है जबकि हैदराबाद इतने ही मैचों से तीन अंक लेकर उससे ऊपर नौवें स्थान पर है।

ग्रेगरी की टीम का अब तक जिन भी टीमों के साथ सामना हुआ है, उनका डिफेंसिव रिकार्ड सबसे खराब है। हालांकि वह चाहेंगे कि उनकी टीम इंटरनेशनल ब्रेक से पहले बेंगलुरू एफसी के हाथों मिली 0-3 की हार को भुलाकर नई शुरुआत करे। ग्रेगरी ने कहा, “घर में हुए मैचों में हमने दबदबा बनाया है। हम मुम्बई और एटीके के खिलाफ अच्छा खेले। बेंगलुरू के साथ होने वाले मैच से पहले मैं रिलैक्स था लेकिन वहां जो हुआ, उसने मुझे चौंका दिया। हम अब तक इस सीजन में अपने फैन्स को कोई खुशी नहीं दे सके हैं।”

ग्रेगरी को उम्मीद है कि इंटरनेशनल ब्रेक और उस दौरान कई खिलाड़ियों को मिले आराम से उनकी टीम की हालत में सुधार होगा क्योंकि इस दौरान खिलाड़ियों आत्ममंथन किया होगा। चेन्नई की टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि उसका हर एक खिलाड़ी फिट है।

अपने सबसे अच्छे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हैदराबाद की टीम शुरुआती चार मैचों में संघर्ष करती नजर आई। इस टीम को केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ जीत मिली है जबकि इसे जमशेदपुर एफसी, एटीके और नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी से हार मिली है।अब हैदराबाद के सभी खिलाड़ी फिट हो गए है और ऐसे मे कोच फिल ब्राउन के पास चेन्नई के खिलाफ अपनी सबसे मजबूत टीम उतराने का मौका है। सिर्फ आदिल खान नहीं खेल सकेंगे क्योंकि ओमान के खिलाफ उन्हें चोट लगी थी।

ब्राउन को पता है कि खराब दौर से गुजर रहे होने के कारण चेन्नई की टीम और भी खतरनाक हो गई है। ब्राउन ने कहा, “चेन्नई ने दो साल पहले खिताब जीता था और यह टीम जोरदार वापसी कर सकती है। हमें इस टीम से सावधान रहना होगा।” हैदराबाद की उम्मीदें काफी हद तक स्टार फारवर्ड मार्सेलिन्हो पर होंगी लेकिन उससे पहले ब्राउन को अपनी टीम की डिफेंस की समस्या को सुलझाना होगा, तभी जाकर वे तीन अंक हासिल कर लीग में अपनी स्थिति में बदलाव ला सकेंगे।

राज

वार्ता

image