Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:32 Hrs(IST)
image
खेल


चेन्नई ओपन चैलेंजर में भारत की चुनौती संभालेंगे प्रजनेश

चेन्नई ओपन चैलेंजर में भारत की चुनौती संभालेंगे प्रजनेश

चेन्नई, 02 फरवरी (वार्ता) भारतीय डेविस कप खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन और राष्ट्रीय चैंपियन सिद्धार्थ विश्वकर्मा सोमवार से होने वाले चेन्नई ओपन चैलेंजर-80 टेनिस टूर्नामेंट में भारत की चुनौती पेश करेंगे।

चेन्नई ओपन चैलेंजर का आयोजन तमिलनाडु टेनिस संघ द्वारा किया जाएगा एवं राज्य सरकार इस आयोजन की मुख्य प्रायोजक होगी। प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 54,160 डॉलर रखी गई है जिसमें एकल विजेता को 80 एटीपी अंक और 7200 डॉलर ईनाम के रुप में मिलेंगे। इसके अलावा उप-विजेता को 48 अंक और 4240 डॉलर की राशि दी जाएगी।

युगल के विजेता और उप-विजेता को क्रमश: 3100 और 1800 डॉलर की राशि ईनाम में दी जाएगी जबकि सेमीफाइनलिस्ट्स को 29 अंक, क्वार्टर फाइनलिस्ट्स को 15 अंक और प्री-क्वार्टफाइनल पर सात अंक मिलेंगे।

प्रतियोगिता में कुल 20 देशों के खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। भारत की ओर से कुल नौ खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसमें से पांच खिलाड़ियों को सीधे प्रवेश मिला है जबकि चार खिलाड़ियों को वाइल्ड कार्ड के तौर पर शामिल किया गया है।

भारत की तरफ मुख्य ड्रॉ में दुनिया में 102वीं रैंकिंग वाले प्रजनेश गुणनेश्वरन शामिल हैं जबकि इनके अलावा सुमित नागल, अर्जुन खाड़े , साकेत मिनेनी और मुकुंद शशिकुमार का नाम भी शामिल है।

इसके अलावा भारत की तरफ से मनीष सुरेशकुमार, अभिनव संजीवी षणमुगम, विजय सुंदर प्रशांत, सिद्धार्थ विश्वकर्मा का नाम वाइल्ड कार्ड के तौर पर शामिल है। चार भारतीय खिलाड़ियों के अलावा वियतनाम के ली होआंग नैम को पांचवां वाइल्ड कार्ड दिया गया है।

भारतीय खिलाड़ियों के अलावा अंतराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के शीर्ष रैंक के स्पेन के खिलाड़ी डेविड पेरेज सैंज और फ्रांस के कोरेन्टीन माउटेट इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंच चुके हैं। इस प्रतियोगिता के मुख्य ड्रा में कुल 48 खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा जिसमें 36 खिलाड़ियों को सीधे तौर पर प्रवेश मिलेगा तो वहीं चार खिलाड़ी को आईटीएफ के जरिए प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा दो क्वालीफायर एवं एक खिलाड़ी को विशेष छूट मिलेगी।

 

More News
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image