Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:20 Hrs(IST)
image
खेल


चेतन चौहान ने सूद क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को किया था प्रोत्साहित

चेतन चौहान ने सूद क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को किया था प्रोत्साहित

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (वार्ता) पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के तत्कालीन उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने अखिल भारतीय ओम नाथ सूद मेमोरियल टूर्नामेंट के 2015 में हुए सिल्वर जुबली संस्करण में युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया था।

टूर्नामेंट के सिल्वर जुबली संस्करण का फाइनल राजधानी के ऐतिहासिक फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला गया था जिसमें चेतन चौहान मुख्य अतिथि थे। चौहान ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा था कि करियर में आगे बढ़ने का मूलमंत्र कड़ी मेहनत, लगन और निरंतर अभ्यास है। चौहान ने आयोजकों की भी सराहना करते हुए कहा था कि किसी टूर्नामेंट की सिल्वर जुबली मनाना एक बड़ी उपलब्धि है। टूर्नामेंट सचिव प्रमोद सूद ने बताया कि चौहान के प्रयासों के कारण ही उन्हें फाइनल के लिए फिरोजशाह कोटला मैदान मिल पाया था। एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब ने सिल्वर जुबली संस्करण जीता जो इस टूर्नामेंट में उसकी पहली खिताबी सफलता थी। उदीयमान खिलाड़ियों से सुसज्जित एल बी शास्त्री क्लब ने पहली बार फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में कोलाज ग्रुुप को छह विकेट से हराया। कोलाज ग्रुुप ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवरों में सात विकेट पर 241 रन बनाए। हितेन दलाल ने मात्र 58 गेंदों पर पांच छक्कों और 13 चौकों की मदद से विस्फोटक 99 रन बनाकर एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब को खिताबी जीत दिलाई।

राज

वार्ता

image