Friday, Mar 29 2024 | Time 04:46 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ समाप्त

बिहार में सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ समाप्त

पटना, 12 अप्रैल (वार्ता) बिहार में आज उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ हीं सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ समाप्त हो गया ।

राजधानी पटना में आज गंगा नदी के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में हजारों महिला और पुरूष व्रतधारियों ने उगते हुए सूर्य को नदियों और तालाबों में खड़ा होकर अर्घ्य अर्पित किया। सूर्योपासना के बाद कुछ ब्रतियों ने नदी के तट पर ही जबकि कई घर जाकर पूजा अर्चना करने बाद पारण किया ।

दूसरा अर्घ्य अर्पित करने के बाद श्रद्धालुओं का 36 घंटे का निराहार व्रत समाप्त हुआ और उसके बाद हीं व्रतधारियों ने अन्न ग्रहण किया । चार दिवसीय इस महापर्व के तीसरे दिन कल व्रतधारियों ने नदियों और तालाबों में अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य अर्पित किया था ।

प्रेम उमेश

वार्ता

image