Friday, Mar 29 2024 | Time 16:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में पहले चरण में पांच सौ इवीएम खराब होना गंभीर मामला: गोपाल राय

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में पांच सौ इवीएम खराब होना गंभीर मामला: गोपाल राय

धमतरी, 13 नवंबर (वार्ता) दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी गोपाल राय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 सीटों में चुनाव के दौरान उपयोग में लाए गए लगभग पांच सौ इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (इवीएम) खराब हो गयी, जो एक गंभीर मामला है।

श्री राय ने यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि इसे चुनाव आयोग को गंभीरता से लेना होगा। ताकि छत्तीसगढ़ के द्वितीय चरण के चुनाव में ऐसी दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले से ही ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करती आ रही है, लेकिन आम सहमति नहीं बन पाई। हमारी मांग पर आयोग ने वीवीपेट अवश्य लगाया है। एक अन्य सवाल के जवाब में गोपाल राय ने कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव में 90 में से 87 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें से 52 स्थानों पर पार्टी प्रत्याशियों की बेहतर स्थिति है।

उन्होंने कहा कि इस बार यहां की जनता बदलाव चाह रही है। इसका फायदा उनकी पार्टी को मिलेगा।

सं बघेल

वार्ता

image