खेलPosted at: Oct 26 2024 9:35PM आयुष पांडे के शतक से तमिलनाडु के खिलाफ छत्तीसगढ़ की ठोस शुरुआत
चेन्नई, 26 अक्टूबर (वार्ता) सलामी बल्लेबाज आयुष पांडे के शानदार शतक की बदौलत छत्तीसगढ़ ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले के पहले दिन शनिवार को तमिलनाडु के खिलाफ ठोस शुरुआत की।
छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 293 रन बनाये। पांडे ने 184 गेंदे खेलकर 19 चौको की मदद से 124 रन बनाये। बाएं हाथ के बल्लेबाज पांडे ने साथी बाएं हाथ के ऋषभ तिवारी (46) के साथ पहले विकेट के लिए 39 ओवर में 124 रन जोड़कर मेहमान टीम को मजबूत शुरुआत दी।
उनके अलावा अनुज (68) और संजीत देसाई (52) ने तीसरे विकेट के लिये नाबाद 95 रनों की पारी खेलकर पारी को मजबूत किया। इससे पहले अनुज ने लय बरकरार रखने के लिए आयुष पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 20.1 ओवर में 74 रन जोड़े।
तमिलनाडु के गेंदबाजों को ऐसी पिच पर कड़ा संघर्ष करना पड़ा जिसमें गेंद बल्लेबाजों के पास अच्छी तरह से आ रही थी। तमिलनाडु की ओर से मध्यम तेज गेंदबाज एम मोहम्मद और बाएं हाथ के स्पिनर अजित राम ने एक-एक विकेट लिया।
प्रदीप
वार्ता