Friday, Jan 17 2025 | Time 10:13 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड राज्य में जल्द ही छऊ नृत्य कला अकादमी का होगा गठन: चम्पाई सोरेन

झारखंड राज्य में जल्द ही छऊ नृत्य कला अकादमी का होगा गठन: चम्पाई सोरेन

रांची, 24 फरवरी (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि

हमारी सरकार झारखंड को एक ऐसा आदर्श राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां हर व्यक्ति सामाजिक- आर्थिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत होगा।

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने आज टाउन हॉल, सरायकेला खरसावां में विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन -शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। हर किसी को पूरे मान- सम्मान के साथ हक- अधिकार मिलेगा। राज्य वासियों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी । कोई भी बुजुर्ग बिना पेंशन के नहीं रहेगा। युवाओं के पास रोजगार होगा । हर खेत में सालों भर पानी रहेगा । किसान, मजदूर और महिलाएं सशक्त होंगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में जल्द ही छऊ नृत्य कला अकादमी का गठन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड खनिज संसाधनों के मामले में देश के सबसे धनी राज्यों में एक है

यहां के कोयला, लोहा, तांबा, सोना और यूरेनियम जैसे खनिजों से देश- दुनिया जगमग कर रहा है ।लेकिन, इस राज्य के जो आदिवासी- मूलवासी हैं , उन्हें इसका लाभ नहीं मिल सका । आज भी उनके साथ गरीबी और पिछड़ेपन का टैग लगा है। अब हमारी सरकार यहां के स्थानीय लोगों को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है और इस दिशा में सभी समुचित कदम उठाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड के अलग राज्य बने 23 वर्ष ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन यहां की बुनियादी समस्याओं को दूर करने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ। 2019 में हेमन्त सोरेन जी के नेतृत्व में सरकार बनने के उपरांत यहां की बुनियादी समस्याओं के समाधान का सिलसिला शुरू हुआ। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को सशक्त करने की दिशा में कदम उठाए गए । उन्होंने झारखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए जो कार्य शुरू किए, वे निरंतर जारी रहेंगे । उनकी सोच के अनुरूप झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए हम पूरी ताकत के साथ काम करेंगे।

विनय

जारी वार्ता

image