Friday, Mar 29 2024 | Time 18:00 Hrs(IST)
image
खेल


छोटी दिवाली पर रोहित के शतकीय धमाके से सहमा विंडीज

छोटी दिवाली पर रोहित के शतकीय धमाके से सहमा विंडीज

लखनऊ, 06 नवम्बर (वार्ता) कप्तान रोहित शर्मा (111 नाबाद) के आतिशी शतक और शिखर धवन (43) की बदौलत भारत ने मंगलवार को दूसरे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो विकेट पर 195 रन ठोक दिये।  नवाब नगरी लखनऊ के नये नवेले इकाना अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में छोटी दिवाली पर रोहित के बल्ले ने आग उगली और मैदान के चारों ओर रनों की आतिशबाजी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। रोहित ने अपना चौथा विश्व रिकार्ड शतक मात्र 61 गेंदो में पूरा किया। इस दौरान उन्होने आठ चौके और सात छक्के जड़ कर विंडीज तूफान की हवा निकाल दी। रोहित अब ट्वंटी-20 में चार शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित का खौफ मेहमान टीम पर इस कदर था कि आखिरी ओवर में उन्होने अपना शतक दो चौके और एक छक्के से पूरा किया। इसी ओवर में उन्हे एक जीवनदान मिला जब विंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट की गेंद पर लांग आन पर खडे पोलार्ड ने उनका कैच टपका दिया। भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में 20 रन ठोके।  कोलकाता में कहर बरपाती गेंदों से भारतीय बल्लेबाजो को संघर्ष करने पर मजबूर करने वाले कप्तान ब्रेथवेट खास तौर पर भारतीय कप्तान के निशाने पर रहे। ब्रेथवेट ने निर्धारित चार ओवरों में 56 रन खर्च किये। टी 20 की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज ने मैच के शुरू से ही लचर क्षेत्ररक्षण और दिशाहीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया। विंडीज गेंदबाजों ने छोटे फार्मेट के मैच में दस रन एक्सट्रा के तौर पर लुटाये और दो बार भारतीय बल्लेबाजों को जीवनदान दिया। खराब फार्म से जूझ रहे शिखर धवन के लिये यह मुकाबला संजीवनी साबित हुआ। फेबियन एलेन की गेंद पर सीमा रेखा पर जीवनदान मिलने के बाद शिखर ने ढीली गेंदों पर जमकर प्रहार किये हालांकि 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर वह एलेन की गेंद पर चकमा खा गये और निकोलस पूरन को कैच थमा बैठे। अपनी 43 रन की पारी के दौरान उन्होने 41 गेंद खेलकर तीन चौके लगाये।  पहला विकेट 123 रन पर खोने के बाद बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुये बड़े शाट लगाने वाले रिषभ पंत को क्रीज पर भेजा गया हालांकि वह नाकाम साबित हुये और मात्र पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गये। आखिरी के पांच ओवर खेलने आये लोकेश राहुल ने कप्तान को निराश नही किया और करारे शाट लगाकर स्कोरबोर्ड की गति को रफ्तार दी। राहुल 14 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के की सहायता से 26 रन बनाकर नाबाद लौटे। प्रदीप राज  वार्ता

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
image