Thursday, Apr 18 2024 | Time 14:34 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


राज्य में बढ़े हुए बिजली बिल की समस्या में मुख्यमंत्री हस्तक्षेप करें: मनसे

राज्य में बढ़े हुए बिजली बिल की समस्या में मुख्यमंत्री हस्तक्षेप करें: मनसे

मुंबई, 28 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से लॉकडाउन के दौरान बिजली के बिलों में गड़बड़ी से परेशान ग्राहकों की समस्या को दूर करने का आज आग्रह किया।

श्री राज ठाकरे ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान इस तरह के ‘अन्याय’ को राज्य की जनता और वह स्वयं बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी कंपनियां, महाडिस्कॉम या अन्य निजी बिजली कंपनियां पिछले दो महीनों से अनुचित बिल भेज कर उपभोक्ताओं को परेशान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जहां मार्च, अप्रैल और मई के बिल बिजली के औसत उपयोग पर आधारित थे, वहीं जून-जुलाई के बिलों में अत्यधिक वृद्धि देखी गई, जिसका उद्देश्य पिछले महीनों के घाटे को समायोजित करना था।

श्री ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन के कारण नागरिकों को लूटा जा रहा है। लाॅकडाउन के दौरान वाणिज्यिक संस्थान बंद कर दिये गये थे फिर भी बिजली का बिल बढ़ा-चढ़ा कर भेजा गया। इसे वह उचित कैसे कह सकते हैं।

त्रिपाठी.श्रवण

वार्ता

image