Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:30 Hrs(IST)
image
दुनिया


जल्द से जल्द हो चीन-अमेरिका कारोबारी समझौता: वांग

जल्द से जल्द हो चीन-अमेरिका कारोबारी समझौता: वांग

बीजिंग 17 जनवरी (स्पूतनिक) चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि चीन और अमेरिका को जल्द से जल्द कारोबारी समझौता करके दोनों देशों के नागरिकों और दुनिया के अन्य देशों को राहत प्रदान करनी चाहिए।

श्री वांग ने समाचार पत्र ‘पीपुल्स डेली’ को कहा,“दोनों देशों को एक दूसरे को छूट प्रदान करते हुए जल्द से जल्द समझौता करके पूरी दुनिया को अच्छी खबर देनी चाहिए।”

श्री वांग का मानना है कि दोनों देशों के द्विपक्षीय कारोबारी वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। दोनों देश द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करना चाहते हैं।

चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि पूर्व में अमेरिकी प्रशासन के कुछ प्रतिनिधियों ने चिंता व्यक्त की थी कि अमेरिका के स्थान पर चीन का वर्चस्व स्थापित हो जाएगा। श्री वांग ने इन चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि चीन अन्य देशों के साथ सहयोग की नीति अपनाकर शांतिपूर्ण ढंग से विकास करने का पक्षधर है जिससे सभी देश लाभांवित हो सकें।

दिनेश अाशा

वार्ता

image