Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:22 Hrs(IST)
image
खेल


भाई से प्रेरणा लेकर चुनी शूटिंग, अब शिव लगाना चाहते हैं स्वर्ण की हैट्रिक

भाई से प्रेरणा लेकर चुनी शूटिंग, अब शिव लगाना चाहते हैं स्वर्ण की हैट्रिक

भोपाल, 29 जनवरी (वार्ता) भारत के शीर्ष शूटर मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। खेलो रत्न पुरस्कार से सम्मानित मनीष ने न सिर्फ नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था, बल्कि सौकड़ों युवाओं को निशानेबाजी चुनने के लिये प्रेरित भी किया।

लेकिन 2021 के अपने कारनामों से बहुत पहले, मनीष ने अपने घर के किसी करीबी को न केवल शूटिंग के लिये बल्कि उनके नक्शेकदम पर चलने और खुद की एक पहचान बनाने के लिये प्रेरित किया था। वह उनके छोटे भाई शिव नरवाल थे।

शिव ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के 2020 और 2021 संस्करण में निशानेबाजी में स्वर्ण जीता। हरियाणा से आने वाले 17 वर्षीय शिव ने पिछले साल मिस्र विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण किया, यहां तक ​​कि वह 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलंपिक कोटा जीतने के करीब पहुंच गये थे। यहां हालांकि उन्हें आठवें स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा।

विश्व चैंपियनशिप में पदक न मिलने की निराशा को पीछे छोड़ते हुए शिव ने एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और पुरुषों के एयर पिस्टल आयोजन में सोना हासिल किया।

अब शिव का लक्ष्य आगामी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सिर्फ पदक जीतना नहीं है, बल्कि वह स्वर्ण की हैट्रिक पूरी करना चाहते हैं।

“मैं वास्तव में खुश हूं कि मुझे फिर से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के लिए चुना गया है। अतीत में यहां मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है और मुझे उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में भी मेरा प्रदर्शन अच्छा रहेगा और मैं एक बार फिर हरियाणा के लिये स्वर्ण जीतूंगा।”

यह पूछे जाने पर कि क्या मनीष का भाई होने के नाते उन पर कोई अतिरिक्त दबाव है, शिव ने कहा कि मनीष हमेशा उनकी मदद के लिए मौजूद रहे हैं।

शिव ने कहा, "मेरी बड़ी बहन और भाई दोनों निशानेबाजी करते हैं और मनीष को एयर पिस्टल स्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन करते देख मैंने निशानेबाजी शुरू की। अगर मुझे शूटिंग में कोई समस्या आती है तो मनीष हमेशा मेरा समर्थन करते हैं और हमेशा मेरी मदद के लिये मौजूद रहते हैं।"

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन मध्यप्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और इंदौर के अलावा नयी दिल्ली में किया जायेगा। सोमवार से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता में अंडर-18 आयु वर्ग के एथलीट भाग लेंगे।

शादाब

वार्ता

More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image