Friday, Mar 29 2024 | Time 03:01 Hrs(IST)
image
खेल


चौधरी के शतक से यूपी के 261 रन

चौधरी के शतक से यूपी के 261 रन

मुजफ्फरनगर, 27 दिसम्बर (वार्ता) समीर चौधरी (109) के शतकीय प्रहार की बदौलत मेजबान उत्तर प्रदेश ने शुरूआती झटकों से उबरते हुये कर्नल सीके नायडू ट्राफी के चार दिवसीय मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को महाराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 261 रन बनाये।

चौधरी चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम पर मेहमान टीम दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 36 रन बना चुकी थी। पी एच शाह (16) और ए के काले 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले महाराष्ट्र का टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला सही साबित हुआ जब पिच में नमी का भरपूर फायदा उठाते हुये महाराष्ट्र के गेंदबाजों ने विकेटों की लाइन लगा दी।

एक समय यूपी 98 रन पर छह विकेट गंवा कर संघर्ष की स्थिति में थी लेकिन समीर चौधरी ने एक छोर पर टिक कर ढीली गेंदों पर प्रहार करना शुरू किया और स्कोरबोर्ड को तेजी से चला दिया। चौधरी ने अपनी शतकीय पारी में मात्र 104 गेंदों पर 15 चौके और तीन छक्के जमाये।

बाद में पुछल्ले बल्लेबाजों ने धुआंधार प्रदर्शन का मुजाहिरा करते हुये 47़ 3 ओवरों के खेल में पारी का स्कोर 261 कर दिया। हन्नान रिजवान (31) और वाजिद अली के मात्र 21 गेंदों में 34 रन मेहमान गेंदबाजी की बखिया उधड़ने का सबूत दे रहे थे।

खराब मौसम के कारण अंपायरों के निर्धारित समय से पहले दिन के खेल समाप्ति की घोषणा से पहले महाराष्ट्र ने एक विकेट गंवा कर 36 रन बना लिये थे।

प्रदीप राज

वार्ता

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image