Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मसीह समाज का मानव जाति को जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान : कमलनाथ

मसीह समाज का मानव जाति को जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान : कमलनाथ

भोपाल, 25 दिसंबर(वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मसीह समाज ने मानव जाति को जोड़ने, प्रेम और सहयोग की भावना को मजबूत बनाने में जो योगदान दिया है उसे पूरी दुनिया याद रखेगी।

श्री कमलनाथ आज गोविंदपुरा स्थित चर्च में क्रिसमस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज दुनिया को शांति, भाईचारे और आपसी प्यार की जरूरत है। इसलिए यह जरूरी है कि हम प्रभु यीशु के मार्ग को अपनाएं और जाति, धर्म, भाषा तथा सीमाओं को लेकर जो विवाद है, उन्हें खत्म कर मनुष्य के सर्वांगीण विकास और कल्याण के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न धर्म ग्रंथों के समान बाईबल प्रभु यीशु द्वारा रचित एक ऐसा ग्रंथ है जिसका लक्ष्य है कि सम्पूर्ण मानव जाति के बीच में एकता हो और समाज के सबसे अंतिम वर्ग के उत्थान के लिए सभी लोग एकजुट होकर काम करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिसमस एक ऐसा त्यौहार है जो पूरी दुनिया में मनाया जाता है। हमारे देश में भी सिर्फ मसीह समाज नहीं अन्य वर्गों के लोग भी अपनी शानदार भाईचारे की परम्परा का पालन करते हुए इस पर्व में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि बचपन से क्रिसमस के त्यौहार में मैं शामिल होता रहा हूँ। मुख्यमंत्री ने कहा ‍कि मेल-जोल की यही संस्कृति हमारे देश और पूरी दुनिया को एक रखने के लिए जरूरी है।

मुख्यमंत्री का इस मौके पर मसीह समाज की तरफ से सम्मान किया गया। फादर श्री अनिल मार्टिन ने मुख्यमंत्री के समक्ष मसीह समाज की ओर से प्रभु यीशु से श्री कमलनाथ को गरीबों, किसानों, युवाओं और हर वर्ग के कल्याण के लिए किए जा रहे काम में सफलता प्रदान करने की कामना की।

इस मौके पर सुश्री शोभा ओझा थॉमस एवं बड़ी संख्या में मसीह समाज उपस्थित था।

व्यास

वार्ता

More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image