मनोरंजनPosted at: Aug 12 2018 3:20PM
Share‘गली ब्वॉयज’ से डेब्यू करेगी चंकी पांडे की बेटी अन्नया पांडे
मुंबई 12 अगस्त (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे फिल्म ‘गली ब्वॉयस’ से डेब्यू कर सकती है।
बॉलीवुड में चर्चा थी कि अनन्या, करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करेंगी। अब कहा जा रहा है कि उनकी डेब्यू फिल्म ‘गली ब्वायज’ होगी। पहले ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ आगामी 23 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब यह फिल्म अगले साल मई के महीने में रिलीज की जाएगी। वहीं रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली ब्वायज’ अगले साल वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली है।
फिल्म ‘गली ब्वायज’ का निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं। फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य रोल निभाते नजर आएंगे। वहीं ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है। फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
प्रेम दिनेश
वार्ता