Friday, Apr 19 2024 | Time 21:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सीआईडी विवाद : विज ने कहा, ‘भागमभाग पर संदेह, जरूर कोई और मंशा है

सीआईडी विवाद : विज ने कहा, ‘भागमभाग पर संदेह, जरूर कोई और मंशा है

चंडीगढ़, 14 जनवरी (वार्ता) सीआईडी पर नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अनिल विज के बीच तनातनी के दौरान श्री विज ने कहा कि उनसे सीआईडी वापस लेने के मामले में हो रही भागमभाग संदेहास्पद है और इसके पीछे जरूर कोई और मंशा है।

आज इस आशय की खबरें आई हैं कि सीआईडी विभाग गृह मंत्री से वापस लेने की अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और एक ड्राफ्ट प्रस्ताव बनाया जायेगा जिस पर मंत्रिमंडल की मंजूरी ली जाएगी।

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री विज ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री सर्वेसर्वा हैं और उन्हें किसी तरह की तैयारी करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अधिकारियों को सिर्फ आदेश देकर कुछ भी कर सकते हैं और किसी भी विभाग का विभाजन भी कर सकते हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें इस मामले में हो रही भागमभाग पर सन्देह है कि इसके पीछे जरूर कोई और मंशा है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले जब सरकार ने वेबसाईट अपडेट कर सीआईडी के मुख्यमंत्री पर नियंत्रण होने की खबरें आई थीं तो श्री विज ने ही कहा था कि सरकारें वेबसाईट से नहीं चलतीं और ऐसे किसी स्थानांतरण के लिए कैबिनेट की मंजूरी लेनी होती है।

सीआईडी हरियाणा में कई सालों से अलग से गृह मंत्री न होने के कारण मुख्यमंत्री के ही नियंत्रण में है।

महेश

वार्ता

image