Thursday, Jun 8 2023 | Time 06:52 Hrs(IST)
image
खेल


आल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स में सीआईएसएफ ओवलआल चैंपियन

आल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स में सीआईएसएफ ओवलआल चैंपियन

लखनऊ 25 मार्च (वार्ता) सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) लखनऊ की मेजबानी में शनिवार को यहां संपन्न 71वीं अखिल भारतीय पुलिस एथेलिटक्स क्लस्टर चैम्पियनशिप में सीआईएसएफ 162 पदकों के ओवरआल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। उत्तर प्रदेश को चार स्वर्ण पदकों के साथ 14वें स्थान पर संतोष करना पड़ा।

पांच दिवसीय प्रतियोगिता में सीआईएसएफ ने सर्वाधिक 91 स्वर्ण,35 रजत और 36 कांस्य पदकों पर कब्जा किया वहीं सीआरपीएफ को 42 स्वर्ण,55 रजत और 32 कांस्य समेत कुल 129 पदकों के साथ दूसरा स्थान मिला। इसके अलावा पंजाब को 108,राजस्थान को 81,बीएसएफ को 53,तमिलनाडु को 44,एसएसबी को 14 और आईटीबीपी को 24 पदक हासिल हुये।

प्रतियोगिता के समग्र विजेता के रूप में सीआईएसएफ को चुना गया जबकि मोहम्मद अनीश वाई (ऊंची कूद) केरल पुलिस को पुरुष वर्ग में एवं कुमारी सोनम (ट्रिपल जम्प) सीआईएसएफ को महिला वर्ग में सर्वोत्तम एथलीट चुना गया। टीम चैंपियनशिप पुरुष वर्ग में सीआरपीएफ एवं महिला वर्ग में सीआईएसएफ को सर्वोत्तम चुना गया| सशस्त्र सीमा बल को अनुशासनात्मक टीम के रूप में चुना गया जबकि समग्र राज्य पुलिस चैंपियनशिप में केरल को सर्वोत्तम चुना गया |

प्रतियोगिता का समापन समारोह 35 वीं वाहिनी, पीएसी में आयोजित किया गया जिसमें उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और हाकी विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे अशोक कुमार मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 मार्च को चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया था | प्रतियोगिता में केन्द्रीय पुलिस बल, राज्य पुलिस बल एवं केंद्र शासित प्रदेश की 32 टीमों के लगभग 1294 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया , जिसमें 835 पुरूष एवं 459 महिला खिलाड़ी शामिल थे।

इस मौके पर एसएसबी की महानिदेशक रश्मि शुक्ला (आईपीएस) ने प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिये खेल नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी और यूपी सरकार के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया |

कार्यक्रम के अंत में एसएसबी में सीमांत मुख्यालय लखनऊ के महानिरीक्षक रत्न संजय ने प्रतिभागियों और विजेताओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

प्रदीप

वार्ता

More News
एमओसी की 100वीं बैठक में ठाकुर करेंगे एशियाई खेलों की तैयारी की समीक्षा

एमओसी की 100वीं बैठक में ठाकुर करेंगे एशियाई खेलों की तैयारी की समीक्षा

07 Jun 2023 | 11:05 PM

नयी दिल्ली, 07 जून (वार्ता) केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की 100वीं बैठक के दौरान आगामी एशियाई खेलों के लिये भारत की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

see more..
हेड-स्मिथ की जोड़ी के आगे भारतीय गेंदबाज पस्त

हेड-स्मिथ की जोड़ी के आगे भारतीय गेंदबाज पस्त

07 Jun 2023 | 11:00 PM

लंदन, 07 जून (वार्ता) खब्बू बल्लेबाज ट्रैविस हेड (146 नाबाद) और स्टीव स्मिथ (95 नाबाद) की दोहरी शतकीय साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पहले दिन बुधवार को तीन विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिये।

see more..
भारतीय पैडल संघ से जुड़े पुलेला गोपीचंद

भारतीय पैडल संघ से जुड़े पुलेला गोपीचंद

07 Jun 2023 | 10:00 PM

बेंगलुरु, 07 जून (वार्ता) तेजी से विकसित हो रहे खेल पैडल को भारत में बढ़ावा देने के लिये भारतीय पैडल संघ (आईपीएफ) ने दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच पुलेला गोपीचंद को अपना सलाहकार नियुक्त किया है।

see more..
सितंबर-अक्तूबर में ‘रूरल ओलंपियाड गेम्स’ आयोजित का निर्णयः सिंह

सितंबर-अक्तूबर में ‘रूरल ओलंपियाड गेम्स’ आयोजित का निर्णयः सिंह

07 Jun 2023 | 9:56 PM

शिमला 07 जून (वार्ता) हिमाचल के लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि इस साल सितंबर-अक्तूबर माह में एक मेगा खेल इवेंट ‘रूरल ओलंपियाड गेम्स’ आयोजित करने का निर्णय लिया है।

see more..
image