Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:13 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


नागरिक की मौत आतंकियों की गोली से हुयी : सीआरपीएफ

नागरिक की मौत आतंकियों की गोली से हुयी : सीआरपीएफ

श्रीनगर ,02 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जम्मू-कश्मीर जोन के विशेष महानिदेशक (एसडीजी) जुल्फिकार हसन ने सोपोर में एक नागरिक बशीर अहमद डार को कार से बाहर निकालकर हत्या करने के सुरक्षा बलों पर लगाये गये आरोपों को गुरुवार को साफ खारिज करते हुए कहा कि एक मस्जिद से आतंकवादियों की ओर से चलायी गयी गोली से श्री डार की मौत हुयी थी।

श्री हसन ने एसटीसी हुमहामा में सीआरपीएफ के शहीद जवान हेड कांस्टेबल दीप चंद के श्रद्धांजलि समारोह के इतर संवाददाताओं से कहा कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है कि सीआरपीएफ जवानों ने बुधवार को श्रीनगर के निवासी श्री डार को कार से बाहर निकाला तथा गोली मार कर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि श्री डार एक मस्जिद में छिपे आतंकवादियों की ओर से चलायी गयी गोली से मारे गये।

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ पार्टी जब नियमित गश्ती पर थी तो उसी दौरान मस्जिद में छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। यह एक पूर्व सुनियोजित हमला था जिसमें हमारे चार जवान घायल हो गये। बाद में हेड कांस्टेबल चांद की मौत हो गयी।

एसडीजी ने कहा कि गोलीबारी खत्म होने के बाद मस्जिद की तलाशी के दौरान 60 गोलियों के खोखे बरामद किये गये।

      श्री हसन ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि श्री डार आतंकवादियों की ओर से की गयी गोलीबारी के शिकार बन गये, लेकिन कुछ लोगों ने सीआरपीएफ पर उन्हें कार से बाहर निकालकर गोली मारे जाने का आरोप लगाया है जो पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद है।

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद तस्वीरों समेत सभी तकनीकी तथ्यों की छानबीन एवं जांच की जा रही है। उन्होंने कहा,“जाे कुछ हुआ उसको लेकर हम पूरी तरह आश्वस्त हैं।” उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे मस्जिदों समेत धार्मिक स्थलों के इस्तेमाल की इजाजत आतंकवादियों को ना दें।

गौरतलब है कि श्री डार के परिजनों ने सोपोर मुठभेड़ में सुरक्षा बलों की ओर से की गयी गोलीबारी में उनके (श्री डार) के मारे जाने का दावा कर इस मुठभेड़ को लेकर विवाद उत्पन्न कर दिया है।

सीआरपीएफ ने एक बयान जारी कर यह स्पष्ट किया था कि मस्जिद में छिपे आतंकवादियों की ओर से की जा रही गोलीबारी के दौरान सोपोर से कुपवाड़ा जा रहा एक वाहन रूका। वाहन चला रहा एक वृद्ध व्यक्ति कार से उतरा तथा सुरक्षित स्थल की ओर जाने के लिए निकला। इसी बीच आतंकवादियों की ओर से चलायी गयी गोली उस व्यक्ति (श्री डार) को लगी जिससे उनकी मौत हो गयी। बाद में वृद्ध के शव के पास बैठे एक बच्चे को सुरक्षा बल के जवानों ने बचा लिया था।



संजय जितेन्द्र

वार्ता

More News
महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

महबूबा ने किया चुनाव घोषणापत्र जारी, जम्मू-कश्मीर को ‘खुली हवा का जेल’ कहा

19 Apr 2024 | 9:22 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया।

see more..
अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

अगस्त 2019 के बाद की स्थिति स्वीकार्य नहीं: महबूबा मुफ्ती

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर 19 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट मांगने का पार्टी का मुख्य उद्देश्य संसद के माध्यम से देश को यह बताना है कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने उनके साथ क्या किया है।अनुच्छेद 370 को हटाना हमें स्वीकार्य नहीं है।

see more..
लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

लोकसभा चुनाव: भाजपा की कश्मीर में जमीन नहीं बची है: उमर अब्दुल्ला

19 Apr 2024 | 8:32 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कश्मीर में जमीन नहीं बची है इसलिए वह पीछे से हालात की कमान संभाल रही है।

see more..
कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

कश्मीर से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी का निर्णय था: आजाद

19 Apr 2024 | 8:25 PM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि वह किसी से आज्ञा नहीं लेते हैं और कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला उनकी पार्टी का फैसला था।

see more..
image