Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:21 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


यूसीजी के दिशा-निर्देश के आधार पर आयोजित होने की कक्षाएं: डॉ. नारायण

यूसीजी के दिशा-निर्देश के आधार पर आयोजित होने की कक्षाएं: डॉ. नारायण

बेंगलुरु 22 मार्च (वार्ता) कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. अश्वथ नारायण ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने अगले अकादमी में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों के आधार पर कक्षाओं को संचालित करने का फैसला लिया है।

श्री नारायण ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है। कक्षाएं अनुमति के आधार पर संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग के अलावा सभी परीक्षण हॉस्टल में ऑफ़लाइन भी किए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों के कॉलेजों की स्नातक तथा स्नातकोतर की परीक्षाएं यूसीजी के दिशा-निर्देशों के आधार पर आयोजित की जाएंगी।

संतोष

वार्ता

image