Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:42 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


लक्ष्मीकांत समेत 20 से अधिक आरोपियों के मामले में अदालत में क्लोजर रिपोर्ट पेश

लक्ष्मीकांत समेत 20 से अधिक आरोपियों के मामले में अदालत में क्लोजर रिपोर्ट पेश

भोपाल, 06 अगस्त (वार्ता) व्यापमं घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा के सिलसिले में तत्कालीन मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा समेत 20 से अधिक आरोपियों के मामले में आज यहां विशेष अदालत में 'क्लोजर रिपोर्ट' पेश की।

सीबीआई ने विशेष न्यायाधीश सुरेंद्र सिंह के समक्ष वर्ष 2013 में संपन्न वनरक्षक भर्ती परीक्षा के मामले में तत्कालीन मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के अलावा इस मामले के अन्य आरोपियों की क्लोजर रिपोर्ट पेश की। व्यापमं के तत्कालीन अधिकारी पंकज त्रिवेदी के अलावा ओ पी शुक्ला, अजय सिंह पवार, धनराज यादव, तरंग शर्मा, संजीव सक्सेना, राघवेंद्र तोमर, अजय शंकर और दिलीप गुप्ता समेत लगभग दो दर्जन आरोपियों की क्लोजर रिपोर्ट पेश की गयी।

जांच एजेंसी का कहना है कि इन आरोपियों के खिलाफ प्रमाण नहीं पाए जाने इन्हें वनरक्षक भर्ती परीक्षा मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है। अब इस मामले में अदालत अपना निर्णय करेगी।

अदालत ने इसी मामले में आज ही लगभग 90 आरोपियों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत आरोपपत्र पेश किया।

व्यापमं मामले की जांच पहले मध्यप्रदेश पुलिस का विशेष कार्य बल (एसटीएफ) कर रहा था। बाद में इसकी जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया गया।

More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image