Monday, Oct 14 2024 | Time 10:16 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सीएम फ्लाइंग, खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने जींद में छापेमारी की

सीएम फ्लाइंग, खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने जींद में छापेमारी की

जींद, 24 मार्च (वार्ता) हरियाणा के सोनीपत में गुरुवार को कट्टू के आटे के व्यंजन खाने से लोगों के बीमार होने की घटना के बाद सीएम फ्लाइंग तथा खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को जींद में कुट्टू के आटे को लेकर शहर में कई जगह छापेमारी की और कुट्टू, उसका आटा, बेसन, सिंघाडा आटा तथा सामक के नमूने लिये।

सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र, पवन तथा जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ जोगेंद्र के नेतृत्व मे संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बाजार में दस्तक दी। टीम ने एमसी चौक, जनता बाजार, रामराये, सफीदो रोड पर आटा चक्की, दूकानों व गोदामों पर छापे मारे।

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ जोगेंद्र खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने भरे गए सैंपलों को जांच के लिए लैबोरेट्री भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से जारी प्रमाण पत्र न पाए जाने पर दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए।

सं.महेश.श्रवण

वार्ता

image