Friday, Mar 29 2024 | Time 18:24 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सिक्के इतिहास, सभ्यता और संस्कृति की धरोहर-कल्ला

सिक्के इतिहास, सभ्यता और संस्कृति की धरोहर-कल्ला

जयपुर 05 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा कला एवं संस्कृति मंत्री डा़ बी डी कल्ला ने सिक्कों को सभ्यता एवं संस्कृति के जीवंत प्रमाण बताते हुए समाज में इनके प्रति जागरूकता पैदा करने की जरूरत है।

डॉ कल्ला बिड़ला ऑडिटोरियम में सिक्कों की राष्ट्रीय प्रदर्शनी कॉइनेक्स 2019 का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश, काल और इतिहास का अध्ययन करने के लिए सिक्कों से बड़ा कोई माध्यम नहीं हो सकता। राजस्थान के पुरा इतिहास में सिक्के कई अनोखे घटनाक्रम के गवाह है। कला प्रेमी मुगल शासक जहांगीर ने अपने शासनकाल में सिक्कों को कला से जोड़कर नायाब काम किया।

उन्होंने कहा नई पीढ़ी को सिक्कों के संग्रह के लिए प्रेरित करने में ऐसी प्रदर्शनियां महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि सिक्कों के इतिहास से बच्चों को जोड़ने के लिए इस विषय को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने पर भी विचार किया जाना चाहिये।

इस मौके पर प्रदर्शनी के राष्ट्रीय संयोजक आर्ची मारू ने बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी में दुर्लभ सिक्के देखने को मिलेंगे।

 

image