Friday, Apr 19 2024 | Time 19:56 Hrs(IST)
image
खेल


दद्दा की नगरी झांसी में हुई महिला सीनियर हॉकी चैम्पियनशिप की रंगारंग शुरूआत

दद्दा की नगरी झांसी में हुई महिला सीनियर हॉकी चैम्पियनशिप की रंगारंग शुरूआत

झांसी 21 अक्टूबर (वार्ता) हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की नगरी झांसी में 11 वीं सीनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप का रंगारंग शुभारंभ मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में खेलमंत्री उपेंद्र तिवारी के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को हुआ।

खेलमंत्री ने दद्दा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया और “ पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब,खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब”, का नारा दिया। तिवारी ने कहा कि झांसी, मेजर ध्यानचंद की कर्मभूमि और वीरों की धरती है, यहां के मैदान पर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का पहला मैच शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में देश के 28 राज्यों से महिला खिलाड़ी आई हुई है। यह टूर्नामेंट 21 अक्टूबर से लेकर के 30 अक्टूबर तक चलने वाला है । यहां जो यह तमाम प्रतिभाएं है इस टूर्नामेंट के माध्यम से निखर कर आएंगी वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर जाकर खेलेंगे।

झांसी और केवल बुंदेलखंड ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश की महिला हॉकी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के माध्यम से निकलकर देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। पहले एक नारा बोला जाता था- खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब। लोग खेल कूद को बिगड़ने वाला बताते थे। आज के परिवेश में जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली है यह नारा बदल गया है। अब जो नया नारा दिया गया है- पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब।

झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि झांसी को एक और सौगात मिल मिल रही है। झांसी में हॉकी की परंपरा रही है। इस टूर्नामेंट से बुन्देलखण्ड की बेटियों को प्रोत्साहन मिलेगा। वैद्यनाथ परिवार की ओर से हमेशा प्रोत्साहन दिया जाता है। झांसी की बेटियां और बेहतर खेलें इसके लिए मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं।

इससे पूर्व सभी अतिथियों ने हॉकी के जादूगर दद्दा ध्यानचंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए दद्दा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच में राजस्थान की टीम ने पूरी तरह से एकतरफा मैच में अंडमान निकोबार की टीम को 21-0 से हराया। टूर्नामेंट के पहले दिन छह लीग मैच हुए। झारखंड और दिल्ली की टीम के बीच हुए मैच में झारखंड ने 3-0 से दिल्ली को हराया। कर्नाटक की टीम ने भी एकतरफा मैच में तेलंगाना की टीम को 7-0 से हराया।

तमिलनाडु की टीम ने त्रिपुरा की टीम को 12-0 से मात दी। उत्तर प्रदेश और असम की टीमों के बीच हुई भिड़ंत में उत्तर प्रदेश की टीम ने 2-0 से जीत हासिल की। आखिरी मैच केरल और जम्मू कश्मीर की टीमों के बीच खेला गया जिसमें केरल ने 7-0 से जीत हासिल की।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम,विधायक जवाहरलाल राजपूत आदि जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

सोनिया राज

वार्ता

More News
लखनऊ ने टॉस जीता,चेन्नई पहले करेगी बल्लेबाजी

लखनऊ ने टॉस जीता,चेन्नई पहले करेगी बल्लेबाजी

19 Apr 2024 | 7:50 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।

see more..
मेघा प्रदीप ने एशियाई नौकायन चैंपिययनिशप में जीता कांस्य पदक

मेघा प्रदीप ने एशियाई नौकायन चैंपिययनिशप में जीता कांस्य पदक

19 Apr 2024 | 5:17 PM

टोक्यो 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की मेघा प्रदीप ने शुक्रवार को एशियाई कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप 2024 में महिलाओं की सी1 500 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

see more..
आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी मैंंने लुफ्त उठाया:सूर्यकुमार

आशुतोष शर्मा की शानदार बल्लेबाजी मैंंने लुफ्त उठाया:सूर्यकुमार

19 Apr 2024 | 5:13 PM

मुल्लांपुर 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के आशुतोष शर्मा की बल्लेेबाजी की चारो ओर तारीफ के बीच मुम्बई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने भी आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी का लुफ्त उठाया।

see more..
image