Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:01 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कंपनी कर में कटौती से बाजार को मिला बल, अगले सप्ताह भी दिख सकता असर

कंपनी कर में कटौती से बाजार को मिला बल, अगले सप्ताह भी दिख सकता असर

मुंबई 22 सितंबर (वार्ता) सरकार द्वारा कंपनी कर में की गयी कटौती के बल पर बीते सप्ताह शेयर बाजार को आखिर में बल मिला और इसके बल पर शेयर बाजार बढ़त बनाने में सफल रहा। अगले सप्ताह भी शेयर बाजार में तेजी रहने की उम्मीद जतायी जा रही।

समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई का सेंसेक्स 1.7 प्रतिशत अर्थात 629.63 अंक बढ़कर 38014.62 अंक पर रहा। नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 1.8 प्रतिशत अर्थात 198.3 अंक बढ़कर 11274.2 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझौली कंपनियों में अधिक लिवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 3.3 प्रतिशत बढ़कर 14120.07 अंक रहा। बीएसई का स्मॉलकैप 1.47 प्रतिशत बढ़कर 13204.25 अंक पर रहा।

शुक्रवार को सरकार ने कंपनी कर में भारी कटौती करने का ऐलान किया जिससे राजकोष पर 1.45 लाख करोड़ रुपये के भार पड़ने का अनुमान जताया गया है। कंपनी कर में कटौती के बाद शेयर बाजार में जबदरस्त उछाल देखा गया था और अगले सप्ताह भी इसका असर दिखत सकता है। इसके साथ ही अगले सप्ताह बाजार को प्रभावित करने वाले कारकों में जीएसटी परिषद द्वारा लिये गये निर्णय भी शामिल है।

अगले सप्ताह चालू महीने के विकल्प एवं वायदा कारोबार का निपटना होना है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अभी 27 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर जहां उनके कई प्रमुख कार्यक्रम है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों से मिलना भी शामिल है। बाजार पर इसका भी असर दिख सकता है। अगले सप्ताह घरेलू कारकों के साथ ही वैश्विक कारक भी बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं।

शेखर

जारी/ वार्ता

More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image