Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:51 Hrs(IST)
image
भारत


बाॅलीवुड में मोदी को बधाई देने की होड़

बाॅलीवुड में मोदी को बधाई देने की होड़

नयी दिल्ली, 23 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिर से सत्ता में लौटने के रुझानों के मद्देनजर बाॅलीवुड में उन्हें बधाई देने की होड़ मची है और चुनाव नतीजों से पहले मशहूर गायिका आशा भोंसले, अभिनेता विवेक ओबेराॅय, अनुपम खेर, शेखर सुमन सहित कई अन्य फिल्मी हस्तियों ने उन्हें बघाई दी है।

मशहूर गायिका आशा भाेंसले ने ट्वीट किया, “भारतीय मतदाताओं ने बुद्धिमता से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई। उनके परिश्रम के कारण लम्बे इंतजार के बाद देश ने स्वर्णयुग में प्रवेश किया है। जय हिंद।”

प्रधानमंत्री पर बनी और 24 मई को जारी हो रही बायोपिक फिल्म में श्री मोदी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि श्री मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए विपक्षी दलों को उनसे नफरत करने में व्यस्त रहने की बजाय अब भारत को प्यार करने पर ज्यादा समय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि फ़िल्म का एक पोस्टर भी जारी किया गया है जिसमें लिखा गया है- “आ रहे हैं दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। अब कोई रोक नहीं सकता।”

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के अभिनेता पुत्र रितेश देशमुख ने श्री मोदी को बधाई दी और कहा, “भारत ने फ़ैसला दे दिया है- प्रजातंत्र का जश्न मनाया जाना चाहिए। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस भारी जीत के लिए बधाई।”

श्री मोदी के समर्थक मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ही अंदाज में श्री मोदी को बधाई दी। उन्होंने सिर्फ दो शब्द लिखे “आएगा तो...” इन शब्दों के बाद स्माइली बनाकर संदेश छोड़ दिया। गौरतलब है कि श्री खेर की पत्नी किरण खेर भाजपा की सांसद हैं और वह दोबारा चंडीगढ़ से चुनाव मैदान में हैं और वह मतगणना के रुझानों में आगे चल रही हैं।

अभिनेता शेखर सुमन ने श्री मोदी को इस जीत के लिए बधाई दी और कहा, “मोदी एक अविजित योद्धा के तौर पर उभरे हैं। एक तरह से वह ‘वन मैन आर्मी’ हैं। कांग्रेस को अगर कहीं नजर आना है तो उसे अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। जहां तक राजनीति की बात है तो वह अब भी किंडरगार्टन में हैं।”

अभिनव सुरेश

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 10:38 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 62 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image