भारतPosted at: Nov 11 2024 8:31PM विभाजनकारी चुनाव प्रचार को लेकर की आयोग में शिकायत : कांग्रेस
नयी दिल्ली, 11 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) समाज को बांटने वाले बयान चुनाव प्रचार के दौरान दे रही है जिसको लेकर आयोग से शिकायत कर जरुरी कदम उठाने का आग्रह किया गया है।
आयोग से मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल तथा उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांतो सेन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की तरफ से 08 शिकायतें आयोग से की गई हैं जिन्हें आयोग ने गंभीरता से लेते हुए बताया कि कुछ शिकायतों पर पहले ही करवाई करते हुए कुछ अधिकारियों के स्थानांतरण पर विचार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि एक शिकायत महिला कांग्रेस की तरफ की गई जिस पर आयोग ने पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर दी है। एक अन्य शिकायत झारखंड में सोशल मीडिया पर चल रहे एक विज्ञापन को लेकर है जो एक समुदाय विशेष के खिलाफ है। इसी तरह की एक शिकायत महाराष्ट्र में सोशल मीडिया पर चल रहे ऐड के बारे में भी है। एक और शिकायत असम को लेकर थी जिस पर आयोग ने कहा कि इसको लेकर पहले ही आदेश पारित किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि एक और शिकायत झारखंड की है जहां राज्यपाल जमशेदपुर में राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय पाए गए। आयोग ने कहा है कि इस बारे में विचार किया जाएगा और इसकी जांच भी कराई जाएगी। उनका कहना था कि समाज को बांट कर के राजनीतिक लाभ हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है और आयोग से इस पर रोक लगाने की मांग की गई है।
अभिनव अशोक
वार्ता