Friday, Apr 19 2024 | Time 14:32 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कृषि, संबद्ध पाठ्यक्रमों के शिक्षण शुल्क भुगतान में रियायत

कृषि, संबद्ध पाठ्यक्रमों के शिक्षण शुल्क  भुगतान  में रियायत

मुंबई, 27 जून (वार्ता) महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने शनिवार को सूचित किया कि कोरोना वायरस‘कोविड-19’ की पृष्ठभूमि पर राज्य में कृषि एवं संबद्ध पाठ्यक्रमों के शिक्षण शुल्क का भुगतान करने के लिए रियायत दी गई है।

आधिकारिक बयान के अनुसार इस संबंध में राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों के शिक्षा बोर्ड के निदेशक मंडल में एक प्रस्ताव पारित किया गया।

छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की ट्यूशन फीस का भुगतान एकमुश्त भुगतान किए बिना परीक्षा समाप्ति से पहले तीन किस्तों में करने की छूट दी गई है।

विश्वविद्यालयों के शिक्षा बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की गई और फीस के भुगतान के लिए रियायतें देने का निर्णय लिया गया।

राज्य में कोरोना वायरस की परेशानी के कारण, कृषि और संबद्ध पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों ने आने वाले शैक्षणिक वर्षों में फीस का भुगतान करने के लिए रियायत की मांग की थी।

बयान में कहा गया है कि श्री भुसे ने सभी चार कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को इस संबंध में उपाय करने का निर्देश दिया था।

त्रिपाठी.श्रवण

वार्ता

image