Friday, Mar 29 2024 | Time 15:17 Hrs(IST)
image
खेल


राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए स्टेडियम के इस्तेमाल की सशर्त अनुमति

राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए स्टेडियम के इस्तेमाल की सशर्त अनुमति

जबलपुर, 03 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने आगामी 21 मार्च को मानस भवन में होने वाले न्यायिक अकादमी की पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्टेडियम का उपयोग करने की सशर्त अनुमति दी है।

मुख्य न्यायाधीश ए के मित्तल और न्यायाधीश वीके शुक्ला की युगलपीठ ने कहा है कि जिला प्रशासन को स्टेडियम का इस्तेमाल करने के बाद उसे उसके पुराने स्वरूप में वापस लौटाना होगा। प्रकरण को विशेष परिस्थिति का मानते हुए युगलपीठ ने यह निर्देश देकर मामले का निराकरण कर दिया।

यह मामला जबलपुर जिला मजिस्ट्रेट की ओर से दायर किया गया था जिसमें कहा गया था कि सतीश वर्मा की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने 2 दिसंबर 2015 को राईट टाउन स्टेडियम का इस्तेमाल सिर्फ खेल की गतिविधियों के लिए ही करने के आदेश दिए थे। प्रशासन का कहना था कि आगामी 21 मार्च को न्यायिक अकादमी के मानस भवन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, चीफ जस्टिस ऑफ इण्डिया शरद अरविन्द बोबड़े के साथ कई जानी मानी हस्तियाँ आ रही हैं। चूंकि कार्यक्रम में राष्ट्रपति आ रहे हैं और उनकी सुरक्षा के अलग मापदण्ड होते हैं। इस आयोजन के लिए स्टेडियम की करीब 14 फीट दीवार तोडऩा पड़ेगी, ताकि राष्ट्रपति का कारकेड मानस भवन तक पहुंच सके।

प्रशासन का यह भी कहना था कि कार्यक्रम के लिए जो भी नुकसान होता है, उसको सही करके स्टेडियम को उसके पुराने स्वरूप में लौटा दिया जाएगा। इन आधारों के साथ मामले में राईट टाउन स्टेडियम का इस्तेमाल करने की इजाजत देने की प्रार्थना हाईकोर्ट से की गई थी। सुनवाई पश्चात् विशेष परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए स्टेडियम के इस्तेमाल की अनुमति देकर मामले का पटाक्षेप कर दिया।

सं नाग राज

वार्ता

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image