Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोरोना के कारण राज्यसभा चुनाव को लेकर असमंजस्य

कोरोना के कारण राज्यसभा चुनाव को लेकर असमंजस्य

जयपुर 23 मार्च (वार्ता) राजस्थान में कोरोना वायरस खतरे के कारण छब्बीस मार्च को होेने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर असमंजस्य बन गया है।

गुजरात में राज्यसभा चुनाव स्थगित करने की मांग के बाद राजस्थान में भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के सांसद हनुुमान बेनीवाल ने राज्यसभा चुनाव टालने की मांग की है।

गहलोत सरकार के पर्यटन विश्वेन्द्र सिंह ने भी कोरोना वायरस का खतरा बताते हुए राज्यसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला लिया है। इनके अलावा कई विधायक भी कोरोना वायरस के खतरे को लेकर आशंकित है तथा विधानसभा 26 मार्च को स्थगित करने के प्रयास कर रहे है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में तीन सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस में के सी वेणुगोपाल एवं नीरज डांगी तथा भाजपा ने राजेन्द्र गहलोत और औंकार सिंह लखावत को खड़ा किया है। विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही है लेकिन भाजपा ने श्री राजेन्द्र गहलोत के बाद श्री लखावत को खड़ा कर कांग्रेस में सेंध लगाने का मंसूबा जाहिर किया है।

पारीक जोरा

वार्ता

image