राज्य » अन्य राज्यPosted at: Dec 10 2024 4:48PM अडानी मुद्दे पर दोहरे मापदंड अपना रही कांग्रेस : रामाराव
हैदराबाद 10 दिसंबर (वार्ता) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं तेलंगाना के पूर्व मंत्री केटी रामाराव ने मंगलवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अडानी मुद्दे पर दोहरे मापदंड अपना रही है।
श्री रामाराव ने इस मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से अडानी मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के दोहरे मापदंड अपनाये जाने पर सवाल पूछे। बीआरएस विधायकों को टी-शर्ट पहनकर विधानसभा में प्रवेश करने से रोके जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने सवाल किया कि जब कांग्रेस के सांसदों को इसी तरह की टी-शर्ट पहनकर संसद में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी तो बीआरएस विधायकों को क्यों रोका जा रहा है।
श्री रामाराव ने कहा, “यह किस तरह का पाखंड है। अगर संसद में अडानी-मोदी की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनना आपके (राहुल) लिए सही है, तो हमें आपके नक्शेकदम पर चलने और तेलंगाना विधानसभा में अडानी-रेवंत मामले को उजागर करने की अनुमति क्यों नहीं है।”
अशोक, यामिनी
वार्ता