Sunday, Sep 24 2023 | Time 12:48 Hrs(IST)
image
India


हजारों युवकों की छंटनी के प्रस्ताव पर कांग्रेस ने चलाये मोदी सरकार पर ट्वीट बाण

हजारों युवकों की छंटनी के प्रस्ताव पर कांग्रेस ने चलाये मोदी सरकार पर ट्वीट बाण

नयी दिल्ली 13 मई (वार्ता ) कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के नेताओं ने आई टी कंपनियों द्वारा 50 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी के प्रस्ताव पर मोदी सरकार पर जमकर ट्वीटर बाण चलाये और कहा कि वह युवकों के साथ किये गये वादों को पूरा करने में नाकाम साबित हुई है । श्री गांधी ने ट्वीट करके कहा , ‘ मुझे यह जानकर दुख हुआ हुआ है कि इस सरकार में दूरदर्शिता की कमी के कारण हमारे युवकों को निराश होना पड रहा है । ’ पार्टी के युवा नेता सचिन पायलट ने इस पर रीट्वीट करते हुए कहा कि इस समय छंटनी और बिना रोजगार का विकास सबसे बडी चिंता की बात है । यदि सरकार समय पर नहीं जागी और बेराेजगारी दूर करने पर ध्यान नहीं दिया तो लाखों लोगों का भविष्य खतरे में है । शशि थरूर का कहना था कि मोदी सरकार भारतीय युवकों के साथ किये गये वादों को पूरा करने में नाकाम साबित हो रही है । वह युवकों की बडी आबादी का फायदा नहीं उठा सकी । छंटनी के कारण सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम कर रहे युवक बेहद चिंतित हैं । उनके लिए किसी तरह की सुरक्षा नहीं है । सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। नीलिमा जितेन्द्र जारी .वार्ता

image