Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:29 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वादाखिलाफी में भाजपा के समान है कांग्रेस: मायावती

वादाखिलाफी में भाजपा के समान है कांग्रेस: मायावती

लखनऊ, 03 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के लोकसभा चुनाव घोषणापत्र को छलावा करार देते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरह वादाखिलाफी करने वाली कांग्रेस के प्रति भी लोगों की विश्वनीयता में कमी आयी है।

उत्तर प्रदेश के बाहर जनाधार तलाशने की कवायद में ओडीसा से लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरूआत करने वाली सुश्री मायावती ने गुरूवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पार्टी प्रत्याशियों के लिये वोट मागेंगी।

उन्होने ट्वीट किया “ कांग्रेस पार्टी का लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र पूर्व के इनके वादों की तरह ही दिखावा व छलावा ज्यादा लगता है। कांग्रेस द्वारा लगातार वादाखिलाफी करने का ही परिणाम है कि उसके वादों के प्रति जनता में विश्वसनीयता की कमी है। इस मामले में कांग्रेस व बीजेपी में कोई ज्यादा फर्क नहीं है। ”

बसपा अध्यक्ष ने कहा “ बीजेपी के नेतागण बीएसपी-सपा-आरएलडी गठबंधन के हाथों हार से इतने ज्यादा भयभीत हैं कि वे आयेदिन मुद्दों के बजाए गठबंधन और इसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ जातिवादी व अनर्गल बयानबाजी ही करते रहते हैं जिसके उकसावे में नहीं आना है बल्कि चुनाव में अच्छा रिजल्ट दिखाकर इन्हें मुंहतोड़ जवाब देना है। ”

सुश्री मायावती आंध्रप्रदेश में तिरूपति के एसवीयू स्टेडियम में पहली जनसभा को संबोधित करेंगी जबकि बाद में वह तेलंगाना में बसीरबाग के एलवी स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। आन्ध्रप्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ राज्य विधान सभा का भी चुनाव हो रहा है। इस चुनाव में बसपा ने पवन कल्याण की जनसेना पार्टी से गठबन्धन किया है।

तेलंगाना में हो रहे बसपा अकेले दम पर चुनाव मैदान में डटी है। बसपा अध्यक्ष ने मंगलवार को ओडीसा में अपने चुनाव अभियान की शुरूआत की थी।

प्रदीप

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image