Friday, Apr 19 2024 | Time 14:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य » HDIE


डाल्टनगंज के कांग्रेस उम्मीदवार ने मतदान केंद्र के बाहर लहराई पिस्तौल

डाल्टनगंज के कांग्रेस उम्मीदवार ने मतदान केंद्र के बाहर लहराई पिस्तौल

डाल्टनगंज 30 नवंबर (वार्ता) झारखंड विधानसभा चुनाव में पलामू जिले के डाल्टनगंज से कांग्रेस के उम्मीदवार के. एन. त्रिपाठी के मतदान केंद्र के बाहर पिस्तौल लहराने के मामले में राज्य निर्वाचन कार्यालय ने कड़ा रुख इख्तियार करते हुए उनकी पिस्तौल को जब्त कर लिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री त्रिपाठी के पिस्तौल लहराने के मामले को राज्य निर्वाचन कार्यालय ने काफी गंभीरता से लिया है। फिलहाल उनकी पिस्तौल को जब्त करने के साथ ही उन्हें पूछताछ के लिया हिरासत में लिया गया है। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

वहीं, श्री त्रिपाठी ने दावा किया कि मंझिगांवा में भाारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ लूटे जाने की सूचना मिलते ही वह मतदान केंद्र पर पहुंचे लेकिन उन्हें बूथ के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “इसके बाद जब मैं कोसियारा मतदान केंद्र पहुंचा तो भाजपा समर्थकों ने मुझ पर हमला कर दिया लेकिन मैं वहां से सुरक्षित निकल पाने में कामयाब रहा। मैंने इस पूरे मामले की सूचना पलामू के पुलिस अधीक्षक को दे दी है।”

सूरज

जारी (वार्ता)

There is no row at position 0.
image