नयी दिल्ली 21 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची सोमवार को जारी कर दी जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ अजय कुमार को जमशेदपुर पूर्व से चुनाव मैदान में उतरा गया है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए आज देर रात बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं।
सूची इस प्रकार है :
डॉ इरफान अंसारी को जामताड़ा, बादल पत्रलेख को जामुंडी, प्रदीप यादव को पोरेयाहट, श्रीमती दीपिका पांडे को महागामा, सुश्री अंबा प्रसाद साहू को बरकगांव, श्रीमती ममता देवी को रामगढ़, जयप्रकाश पटेल को मांडू, मुन्ना सिंह को हजारीबाग, कुमार जय मंगल को बेरमो, श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह को झनिया, जलेश्वर महतो को बाघमारा, डॉ अजय कुमार जमशेदपुर पूर्वी, बन्ना गुप्ता जमशेदपुर पश्चिमी, सोना राम सिंह को जगन्नाथपुर सुरक्षित, राजेश कछप खिजरी एसटी, अजय नाथ सहदेव हतिया, श्रीमती शिल्पी नेहा टिर्की को मंदार एसटी, भूषण बारा समडेगा एसटी, नमन विकास कोंगारी कोलेबिरा एसटी, रामेश्वर उरांव लोहरडगा एसटी तथा रामचंद्र सिंह को माणिक एसटी से टिकट दिया गया है।
अभिनव , जांगिड़
वार्ता