Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:43 Hrs(IST)
image
भारत


कांग्रेस ने शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

कांग्रेस ने शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

नयी दिल्ली, 04 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस ने कथित शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज एक बार फिर निशाना साधा और उनसे तथा उनके मंत्रिमंडल के दो सदस्यों मनीष सिसोदिया एवं सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग की।

कांग्रेस नेता अजय माकन ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय-ईडी के आरोप पत्र में अरविंद केजरीवाल को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है और कहा गया है कि इसमें कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई है। उनका कहना था कि एक अदालत ने गुरुवार को आरोपपत्र पर संज्ञान लिया है और सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने की अनुमति दी है।

कांग्रेस ने श्री केजरीवाल के साथ ही उनके मंत्रिमंडल के सदस्य मनीष सिसोदिया तथा अरविंद जैन के तत्काल इस्तीफे की मांग की है।

उन्होंने कहा ], “आरोपपत्र में पैसे के लेनदेन का भी जिक्र है। रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी ने गोवा में चुनाव से पहले विज्ञापन और सर्वेक्षण करने के लिए स्वयंसेवकों को नकद भुगतान किया था।”

श्री माकन ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा शराब कारोबारियों को दी गयी रियायतों से सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है। 'लोकपाल' का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'हर दिन केजरीवाल बनाम एलजी देखते हैं लेकिन क्या श्री केजरीवाल या उनकी पार्टी ने कभी लोकपाल लाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि 2014 में श्री केजरीवाल ने लोकपाल विधेयक पारित करने के पक्ष में दिल्ली विधानसभा भंग करने की मांग की थी लेकिन अब वह विधेयक कहां है।

अभिनव अशोक

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image