Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:17 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के स्वामित्व वाले रेस्तरां में अवैधता की जांच की मांग की

कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के स्वामित्व वाले रेस्तरां में अवैधता की जांच की मांग की

पणजी 23 जुलाई (वार्ता) गोवा कांग्रेस ने शनिवार को यहां केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के स्वामित्व वाले रेस्तरां में अवैध गतिविधियां के बारे में जांच करने की मांग की है।

गोवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पार्टकर ने शहर में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री के रेस्तरां में आबकारी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आबकारी लाईसेंस एक मृत व्यक्ति के नाम से लिया गया है, एक भूत कैसे शराब के लाईसेंस के आवेदन कर सकता है। इस आदमी की मौत 17 मई 2021 को हुई थी और उसी के नाम से 22 जून 2022 को लाईसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन किया गया। इस बड़े घोटालें में एसआईटी ने जांच क्यों नहीं की।

श्री पार्टकर ने पूछा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंत्रियों को इस तरह की खुली छूट क्यों मिली हुई है जबकि आम आदमी का सरकार लगातार उत्पीड़न कर रही है।उन्होंने ने कहा कि इस मामले पर श्रीमती ईरानी को स्पष्ट होना चाहिए।

जांगिड़.संजय

वार्ता

image