Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:55 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कांग्रेस को यूपी में सपा-बसपा की ज़रूरत नही : सिराज मेंहदी

कांग्रेस को यूपी में सपा-बसपा की ज़रूरत नही : सिराज मेंहदी

जौनपुर,07 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि पूरे देश में महागठबंधन बने लेकिन प्रदेश में पार्टी छोटे-मोटे दलों को साथ लेकर लोकसभा लड़े तो सपा एवं बसपा से कोई समझौता न किया जाए ।

श्री मेंहदी ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा यही आवाज उत्तर प्रदेश के लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की है। उन्होंने कहा कि चुनाव में समय कम है और आपको कड़े फैसले लेने का समय आ गया है । उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की नई क्षमता और जोश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नींद उड़ गई है । अब सीबीआई तथा ईडी और आयकर विभाग का खुलकर इस्तेमाल कर रही है । दूसरा सहारा राम मंदिर का है जिस पर देश की जनता को अब भाजपा पर विश्वास ही नहीं रह गया है ।

उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा है कि हमारी पार्टी को कांग्रेस की जरूरत नहीं है , यह बात तो हम कांग्रेस के कार्यकर्ता कई माह से कह रहे हैं कि हमें सपा-बसपा की उत्तर प्रदेश में आवश्यकता नहीं है। हम अकेले लोकसभा चुनाव अपने कार्यकर्ताओं एवं जनता के बदौलत लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा बैकफुट पर आ गई है। घबराहट यहां तक है कि भाजपा अध्यक्ष ने शिवसेना को हराने की बात कह डाली । उन्हें यह पता नहीं कि देश की जनता उन्हें और उनकी पार्टी की सरकार को हटाने जा रही है ।

श्री मेहंदी ने कांग्रेस अध्यक्ष श्री गांधी से उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने का अनुरोध करते हुए कहा कि 2017 के चुनाव के नतीजों को ध्यान में रखकर आगे चले । इस पर सभी कार्य पार्टी कार्यकर्ताओं की राय से राय ले ।

More News
परिवार की खातिर अखिलेश कार्यकर्ताओं को भूले: भूपेंद्र चौधरी

परिवार की खातिर अखिलेश कार्यकर्ताओं को भूले: भूपेंद्र चौधरी

22 Apr 2024 | 8:58 PM

लखनऊ 22 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सोमवार को कहा कि परिवारवाद और वंशवाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की असली पहचान है और उनका समाजवाद से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है।

see more..
सपा ने घोषित किये दो उम्मीदवार

सपा ने घोषित किये दो उम्मीदवार

22 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 22 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को कन्नौज और बलिया निर्वाचन क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार घोषित किये हैं।

see more..
image