उदयपुर, 28 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस पर अपने नौजवानों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे अपने लड़ाई के तौर तरीकों पर पुनर्विचार करना चाहिए, राजनीति में धैर्य की सीमा होती है।
श्री अग्रवाल मंगलवार को यहां कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं द्वारा उनकी गाड़ी पर स्याही फैंकने की घटना के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान महाराणा प्रताप के साहस, राणा सांगा के शौर्य, पन्नाधाय के त्याग और मीरा के समर्पण की भूमि है। राजस्थान की अपनी विशिष्ट पहचान है जहां राष्ट्रवादी, ईमानदार और सैद्धांतिक लोग रहते हैं परंतु कल की घटना से मन दुःखी हुआ है, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि कांग्रेस अपने नौजवानों का इस तरह दुरुपयोग करती है ।
उन्होंने कहा कि अच्छा लगता कि कांग्रेस के यह नौजवान उदयपुर में छोटे से बच्चे देवराज की जिस तरह निर्ममतापूर्वक हत्या की गई उसके विरोध में सड़कों पर होते या कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिस तरह नेशनल कांफ्रेंस के साथ समझौता करके देश विरोधी तत्वों का साथ दिया है, इस देश में फिर से दो विधान, दो निशान, दो संविधान लाने की वकालत करने वाली पार्टी के साथ हाथ मिलाया है इसका विरोध करते या फिर विरोध करते। वे हिम्मत करते बंगलादेश में लाखों हिंदुओं की हो रही हत्या का विरोध करने की।
श्री अग्रवाल ने कहा " कांग्रेस के नेताओं ने अपने नौजवानों को झुठी जानकारी देकर बरगलाने का काम किया है। मैंने नौजवानों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है वह इसलिए कि मैं नहीं चाहता कि नौजवानों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ हो, यह कांग्रेस के नेता हैं जो नौजवानों का भविष्य खराब करना चाहते हैं।"
उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के बैनर पर स्याही डाल देना, मेरी गाड़ी पर स्याही फेंक देना और उससे पहले भगवान श्री कृष्ण पर टिप्पणी करना यह मर्यादाओं को लांघने की पराकाष्ठा है। भाजपा के कार्यकर्ताओं की धैर्य की सीमा ख़त्म ना हो जाए इससे पहले वे अपने लड़ाई के तौर तरीकों पर विचार कर लें, राजनीति में धैर्य की सीमा होती है राजस्थान की समृद्ध विरासत रही है।
उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रतिद्वंदी को उसकी स्थिति बता देना ना तो अमर्यादित है और ना ही संस्कारों के विपरीत, मैंने अपने बयान में सचिन पायलट के बारे में यही कहा था कि यह समय अब पायलट जी का नहीं है यह भारतीय जनता पार्टी का समय है।
उन्होंने कहा कि राजनीति में ताकत चुनाव में दिखाई जाती है वे जो पुतला जला रहे हैं वे सोचे कि यह पुतला किसका जला रहे हैं। उन्हें अपने लड़ाई के तौर तरीकों पर पुनर्विचार करना चाहिए यदि अब मेरे जीवन में एक भी घटना ऐसी हुई जिसके कारण मेरे जीवन में संकट आया तो उसकी जिम्मेदारी सचिन पायलट की होगी। पूरा राजस्थान मानता है कि सचिन पायलट अपनी पार्टी में ही परेशान है वह अशोक गहलोत को ताकत दिखाने के लिए हमारा इस्तेमाल न करें ।
इससे पहले श्री अग्रवाल एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ देवराज के घर गये जिनकी हाल ही में स्कूल में एक छात्र ने चाकू से हमलाकर हत्या कर दी थी। उन्होंने परिवार से अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि भाजपा उनके परिवार के साथ सदा खड़ी रहेगी।
जोरा
वार्ता