Friday, Mar 29 2024 | Time 16:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कांग्रेस राकांपा और शिवसेना ने उद्धव को नेता चुना

कांग्रेस राकांपा और शिवसेना ने उद्धव को नेता चुना

मुंबई 26 नवम्बर (वार्ता) महाराष्ट्र में कांग्रेस , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना विधायक दल की मंगलवार को यहां हुयी बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को नवगठित महाराष्ट्र विकास अगाड़ी का नेता चुन लिया गया और वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे ।

राकांपा विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने तीनों दलों की संयुक्त विधायक दल की बैठक में श्री ठाकरे को अगाड़ी का नेता नियुक्त किये जाने का प्रस्ताव किया जिसका सभी लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया ।

इससे पहले तीनों पार्टियों के नये संगठन का नाम महाराष्ट्र विकास अगाड़ी करने का पस्ताव किया गया जिसका इन तीनों पार्टियों के अलावा सेतकारी संगठन और समाजवादी पाटी के अबु आजमी ने भी समर्थन किया । श्री शरद पवार , अशोक चव्हाण और कई अन्य नेताओं ने श्री ठाकरे के नेता चुने जाने के बाद उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया ।

तीनों पार्टियों की यहां हुयी बैठक में राकांपा के नेता शरद पवार के अलावा , सुप्रिया सुले , प्रफुल्ल पटेल , कांग्रेस पार्टी के बाला साहेब थोराट , अशोक चव्हाण और कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे । शिवसेना के नेता संजय राउत और आदित्य ठाकरे भी बैठक में मौजूद थे । तीनो दल अब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे ।

एक तेज राजनीतिक घटनाक्रम में चार दिन पुरानी देवेन्द्र फडनवीस सरकार ने आज इस्तीफा दे दिया था । पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने और उसके बाद श्री फडनवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया । श्री फडनवीस ने कहा कि श्री पवार के सरकार से अलग होने के बाद उनके पास सदन में बहुमत साबित करने के लिए संख्याबल नहीं था ।

शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार पांच साल चलेगी । इस बीच राज्यपाल ने कल सुगह आठ बजे विधानसभा की बैठक बुलायी है । कल ही विधानसभा के अस्थयी (प्रोटेम) अध्यक्ष कालिदास कोलंबकर नये सदस्यों को शपथ दिलायेंगे ।



अरुण जय

वार्ता

More News
माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

29 Mar 2024 | 3:29 PM

अगरतला 29 मार्च (वार्ता) त्रिपुरा में विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को पश्चिम त्रिपुरा संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. विशाल कुमार के खिलाफ चुनाव आयोग (ईसीआई) का रुख किया और उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव का नामांकन पत्र स्वीकार करते समय चुनाव नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

see more..
किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

29 Mar 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने विश्वास जताया है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ साझीदारी में 370 और 400 सीटें हासिल करेगी।

see more..
image