Wednesday, Jan 15 2025 | Time 15:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


धामी के गृहनगर में एनएच की जर्जर हालत को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

धामी के गृहनगर में एनएच की जर्जर हालत को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

खटीमा/नैनीताल, 02 दिसंबर (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह नगर को जोड़ने वाले खटीमा-मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) की जर्जर हालत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को सड़कों पर उतर जोरदार प्रदर्शन किया।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि एक महीने में एनएच की मरम्मत का काम नहीं हुआ तो पार्टी सड़क को जाम करने को मजबूर होगी। विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज खटीमा मंडी समिति के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी श्री कापड़ी ने कहा कि खटीमा-मझोला राजमार्ग की हालत लंबे समय से बेहद जर्जर बनी हुई है। सड़क पर भारी गड्ढे हो गये हैं। इससे आये दिन दुर्घटनायें होती रहती है और लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है।

खटीमा विधानसभा की 50 हजार से अधिक की आबादी इससे प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि एनएच के अधिकारी बार बार मामले को टाल रहे हैं और प्रदेश सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। इस मौके पर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी भेजा गया।

उन्होंने चेतावनी दी कि एक महीने के अंदर यदि एनएच की मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी पुनः सड़कों पर उतरेगी और एनएच को जाम करेगी।

रवीन्द्र.संजय

वार्ता

image